scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE Latest Fight: 'Roman Reigns ही सबसे बेस्ट हैं', WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान

WWE
  • 1/8

WWE स्मैकडाउन के ताज़ा एपिसोड में भले ही Roman Reigns पर Brock Lesner भारी पड़ गए हो, लेकिन उनकी शान पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. रेसलर R-Truth ने इस मैच के बाद बयान दिया है कि Roman ही मौजूदा वक्त में WWE में सबसे बेस्ट है.

WWE Smackdown
  • 2/8

पिछले एक साल से स्मैकडाउन में रोमन रेंस का जलवा देखने को मिल रहा है. Roman Reigns स्मैकडाउन के यूनिवर्सल चैम्पियन हैं और आने वाले वक्त में भी कोई उनसे आगे निकलता नहीं दिख रहा है.  
 

Roman Reigns
  • 3/8

एक इंटरव्यू में R-Truth ने कहा कि Roman Reigns ही इस वक्त सबसे बेस्ट हैं, उनके साथ मेरे संबंध भी बढ़िया है. ये अच्छी बात है कि मुझे उनके साथ कुछ काम करने का मौका मिला था. 

Advertisement
 Roman Reigns WWE
  • 4/8

स्मैकडाउन के ताज़ा एपिसोड में जो हुआ, उससे हर कोई हैरान था. Roman Reigns ने अपने स्पेशल काउंसल Paul Heyman को रिंग में ही सभी के सामने फायर कर दिया, उसके बाद पॉल पर अटैक भी किया. 

Paul Heyman
  • 5/8

Roman Reigns ने जब Paul Heyman पर अटैक किया, उसके कुछ वक्त बाद ही Brock Lesnar की एंट्री रिंग में हुई. ब्रॉक ने आते ही रोमन पर धावा बोलना शुरू कर दिया. 
 

WWE fight
  • 6/8


अब रोमन रेंस और ब्रॉक लेज़नर के बीच जल्द ही भिड़ंत होंगी. यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए WWE के पहले ही दिन दोनों आमने-सामने होंगे. Paul Heyman ने बयान दिया था कि वह रोमन को ब्रॉक से बचा रहे थे, इसलिए उन्हें फायर किया गया. 

Brock Lesner
  • 7/8

वजह कोई भी हो लेकिन अब फैंस को इंतज़ार है जब दोनों बड़े फाइटर रिंग में आमने-सामने होंगे. सोशल मीडिया पर भी इस दंगल का बज़ बनना शुरू हो गया है. 
 

Roman Vs Brock
  • 8/8

All Photos Credit: WWE, Instagram

Advertisement
Advertisement