scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Ulyana Trigubchak Instagram Photo: इंस्टाग्राम ने डिलीट की न्यूड फोटो, तो स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ने हिजाब पहन जताया विरोध

Ulyana Trigubchak
  • 1/8

रूस की फेमस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर Ulyana Trigubchak इन दिनों चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर दीं, जिनसे इंस्टाग्राम के नियम टूटे. ऐसे में कंपनी ने उन तस्वीरों को ही डिलीट कर दिया. इसी पर पूरा विवाद हो रहा है.

Ulyana Trigubchak instagram
  • 2/8

दरअसल, Ulyana Trigubchak ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर कुछ फोटोशूट की तस्वीरें साझा की थीं. ये तस्वीरें न्यूड थीं और इंस्टाग्राम की गाइडलाइन्स का इनसे उल्लंघन हो रहा था. इसी के बाद इंस्टाग्राम ने खुद ही इन तस्वीरों को डिलीट कर दिया.

Ulyana Trigubchak hijab
  • 3/8


Ulyana Trigubchak ने इसका विरोध किया और कंपनी की गाइडलाइन्स को गलत बताया. इसके विरोध में उन्होंने हिजाब पहनकर अपनी तस्वीर पोस्ट की. 

Advertisement
Hockey Team Cheerleader
  • 4/8

Ulyana Trigubchak इससे पहले Salavat Yulaev हॉकी क्लब की चीयरलीडर भी रह चुकी हैं. जो लगातार अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. हालांकि, फोटोशूट की जो तस्वीरें साझा की गई उनमें से अधिकतर टॉपलैस फोटो थे इसी वजह से इंस्टाग्राम ने एक्शन लिया.

Ulyana Trigubchak picture
  • 5/8

Ulyana Trigubchak ने 2019 में अनाउंस किया था कि अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है, तो वह टॉपलैस सेशन करवाएंगी. जिसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया था.

Ulyana Trigubchak Russia
  • 6/8

Ulyana Trigubchak को इससे पहले भी टॉपलैस तस्वीरें पोस्ट करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है, जब पहले उनकी तस्वीरें डिलीट हुई थीं. यहां तक की उनकी टीम ने उन्हें चीयरलीडर की पोस्ट से हटा दिया था.

Ulyana Trigubchak photos
  • 7/8

Ulyana Trigubchak के इंस्टाग्राम पर 65 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जबकि उनके कई रील्स को लाखों लोगों ने देखा है.
 

Ulyana Trigubchak Instagram
  • 8/8

Photos: Ulyana Trigubchak Instagram

Advertisement
Advertisement