WWE में अंडरटेकर, जॉन सीना समेत कई दिग्गजों को धूल चटा चुके द ग्रेट खली यानी दिलीप सिंह राणा ने एक नई पारी की शुरुआत की है. वह राजनीति में उतर गए और भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. दुनिया में अपनी पहचान बनाने से पहले ग्रेट खली जीवनयापन के लिए मजदूरी किया करते थे. आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.
49 साल के ग्रेट खली हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नैनीधार पंचायत के धिराइना गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हुआ था. वह किसान परिवार से आते हैं. खली के 6 भाई और एक बहन हैं. 8 भाई-बहन में खली तीसरे नंबर के हैं.
खली ने 2002 में हरमिंदर कौर से शादी की थी. उनकी एक बेटी अवलीन कौर हैं. WWE में शामिल होने से पहले खली पंजाब पुलिस में एक अधिकारी के तौर पर पदस्थ थे. यहीं से उन्होंने रेसलिंग की शुरुआत की थी.
अपनी जवानी के दिनों में खली जीवनयापन के लिए मजदूरी किया करते थे. इसी बीच कद काठी को देखते हुए खली को पंजाब पुलिस में शामिल किया गया था. यहां से उन्होंने रेसलिंग में हाथ आजमाना शुरू किया.
2000 का साल खली के लिए बेहतरीन रहा. इस दौरान खली ने अमेरिका की ऑल प्रो रेसलिंग को जॉइन किया और प्रोफेशनल रेसलर बनने की और कदम बढ़ाया. यहां ट्रेनिंग के बाद खली ने 2001 में WWE में कदम रखा. खली को 2021 के लिए WWE हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड के लिए चुना गया.
खली को असली पहचान 2007 में मिली, जब उन्होंने WWE के टॉप-19 रेसलर्स को हराकर स्मैकडाउन का खिताब जीता था. तब सभी पहलवानों को हराने के बाद आखिर में खिताब जीतने के लिए खली ने बतिस्ता और केन को शिकस्त दी थी.
खली को तब भी काफी सुर्खियां मिली थीं, जब उन्होंने दिग्गज WWE रेसलर अंडरटेकर को सिर्फ 10 मिनट में हरा दिया था. खली ने जॉन सीना को भी आसानी से हराया है. खली WWE के हैवीवेट चैम्पियन भी रह चुके हैं.
20 फरवरी 2014 को खली ने अमेरिका की नागरिकता भी ले ली. उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इन फिल्मों में MacGruber, Get Smart और The Longest Yard शामिल हैं.
खली ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वह भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 2011 में भी शामिल हुए थे. एक समय मजदूरी करने वाले खली के पास करीब 44 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उन्होंने WWE में आखिरी बार 2018 में फाइट की थी.