scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Top 10 highest paid athletes in India: संन्यास के बाद भी धोनी-सचिन का जलवा, सबसे महंगे टॉप-10 भारतीय एथलीट्स में शुमार

Virat Kohli
  • 1/10

कोरोना काल में खेल जगत को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. इसी बीच खिलाड़ियों की कमाई पर भी असर पड़ा है. इस दौर में भी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों (Highest-Paid Athletes) की बात करें तो इसमें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं. 

कोहली की नेटवर्थ 638 करोड़ रुपए है. उन्हें करीब 228.09 करोड़ रुपए पेड किया जाता है. इसी के साथ वे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर काबिज हैं.

MS Dhoni
  • 2/10

दूसरे नंबर पर क्रिकेट के बेताज बादशाह महेंद्र सिंह धोनी काबिज हैं. उनकी नेटवर्थ  826 करोड़ रुपए है. पूर्व भारतीय कप्तान और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलते हैं. उन्हें भुगतान के तौर पर 101.77 करोड़ रुपए मिलते हैं.

Sachin Tendulkar
  • 3/10

नंबर-3 पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनकी नेटवर्थ 130 मिलियन है. सचिन पहले भारतीय एथलीट थे, जिन्होंने 2001 में MRF के साथ 100 करोड़ रुपए की डील की थी. उनकी कुल संपत्ति 120 से 150 मिलियन के बीच है. सचिन के नाम सबसे ज्यादा 100 इंटरनेशनल शतक हैं.

Advertisement
Rohit Sharma
  • 4/10

रोहित शर्मा की सालाना कमाई 54.29 करोड़ रुपए है. रोहित को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने A+ कैटेगरी में रखा है. इसके तहत उन्हें हर साल 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी की तरफ से 15 करोड़ रुपए मिलते हैं.

Hardik Pandya
  • 5/10

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए है. इसी के साथ वे इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. हार्दिक अपने बिजनेस से करीब 28.46 करोड़ रुपए सालाना कमाई कर लेते हैं.

Sania Mirza
  • 6/10

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपए है. हैदराबाद की रहने वाली सानिया इस सबसे ज्यादा महंगे एथलीट्स की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

Bhuvneshwar Kumar
  • 7/10

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है. भुवी 7वें नंबर पर हैं. भुवी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उनकी सालाना कमाई करीब 17.26 करोड़ रुपए तक हो जाती है. उनके पास कुल 65 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

Jasprit Bumrah
  • 8/10

भुवी के बाद 8वें नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काबिज हैं. उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए है. बीसीसीआई एग्रीमेंट के तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. बुमराह को हर एक वनडे के लिए 4 लाख रुपए. एक टी20 मैच के लिए भी 4 लाख और टेस्ट मैच लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं.

Saina Nehwal
  • 9/10

9वें नंबर पर बैटमिंटन स्टार साइना नेहवाल काबिज हैं. 30 साल की साइना ने विश्वभर में करीब 24 टाइटल जीते हैं. इनमें 7 सुपर सीरीज भी शामिल हैं. उन्होंने Rhiti Sports फर्म से 40 करोड़ रुपए का करार किया है. साइना की सालाना कमाई 2.1 करोड़ रुपए है.

Advertisement
PV Sindhu
  • 10/10

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु इस लिस्ट में 10वें नंबर पर काबिज हैं. उनकी नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर है. पीवी सिंधु कई तरह के ब्रांड के लिए विज्ञापन करती नजर आती हैं. सिंधु ने Moov, Gatorade, Myntra, Flipkart, Nokia and Panasonic, JBL, Bridgestone Tires के साथ करार किया है.

Advertisement
Advertisement