scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

VANESSA DEMOPOULOS UFC: 13 साल से कर रही थी स्ट्रिपर का काम, अब रिंग में उतरी और जीत लिया मैच

VANESSA DEMOPOULOS
  • 1/8

कोई एक फैसला आपकी पूरी तकदीर बदल सकता है और फर्श से अर्श पर पहुंचा सकता है. ऐसा ही कुछ UFC फाइटर VANESSA DEMOPOULOS के साथ हुआ है, जो बार में स्ट्रिपर का काम करती थी. लेकिन रिंग में उतरने का फैसला लिया और पहले ही मैच में जीत दर्ज कर ली. 

Ultimate Fighting Championship
  • 2/8

Ultimate Fighting Championship के ताजा मुकाबले में VANESSA DEMOPOULOS भी रिंग में उतरी थीं. जो पिछले 13 साल से स्ट्रिपर या पोल डांसर की जॉब किया करती थीं. लेकिन UFC के अपने इस मुकाबले में ही उन्होंने जीत दर्ज की और अगले राउंड में पहुंच गई.

VANESSA DEMOPOULOS Ufc
  • 3/8

VANESSA DEMOPOULOS ने UFC ज्वाइन करने के 5 हफ्ते पहले ही स्ट्रिपर की नौकरी छोड़ी थी, उसी के बाद उन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू की और पहले मुकाबले में Silvana Juarez को हरा दिया.
 

Advertisement
VANESSA DEMOPOULOS Photos
  • 4/8

मैच में जीत के बाद VANESSA DEMOPOULOS ने कहा कि ये किसी से छुपा नहीं है कि मैं 13 साल तक पोल डांसर थी. मैंने अपनी पुरानी जॉब छोड़ी और कैंप में शामिल हो गई.
 

VANESSA DEMOPOULOS  Pole dancer
  • 5/8

VANESSA DEMOPOULOS ने बताया कि करीब 6 हफ्ते पहले उन्होंने पूरी तरह से अपनी जॉब छोड़ दी, ताकि MMA पर ही फोकस कर सके. अब वह कई घंटे लगातार जिम में बिता रही है और फिटनेस पर ध्यान दे रही है.

VANESSA DEMOPOULOS photos
  • 6/8

VANESSA DEMOPOULOS ने कहा कि पोल डांसिंग में भी काफी मुश्किलें होती हैं, क्योंकि अगर वहां आपका एक भी मूव गलत हुआ तो आपके शरीर को भारी नुकसान हो सकता था. 
 

VANESSA DEMOPOULOS mma
  • 7/8

VANESSA DEMOPOULOS की बतौर स्ट्रिपर एक बुक भी आ चुकी है, जिसका नाम 'Stripper Bible' है. अब उनका कहना है कि MMA में आने से बुक्स की सेल बढ़ेगी.

VANESSA DEMOPOULOS instagram
  • 8/8


आपको बता दें कि VANESSA DEMOPOULOS इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें अपडेट करती रहती हैं. VANESSA DEMOPOULOS के इंस्टाग्राम पर 70 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
 

Advertisement
Advertisement