scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Vladimir Putin Alina Kabaeva: लंबे वक्त बाद दिखी व्लादिमीर पुतिन की 'ओलंपियन गर्लफ्रेंड', बंकर से निकली बाहर

Putin Alina
  • 1/8

यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पुरानी गर्लफ्रेंड सबके सामने आई हैं. ओलंपिक चैम्पियन अलीना कबाएवा (Alina Kabaeva) को यूक्रेन से जंग के बीच बंकर में छिपा दिया गया था. इससे वह कुछ समय पहले ही बाहर आ गई थीं. 

alina
  • 2/8

अब 39 साल की अलीना बंकर से बाहर आने के बाद पहली बार पब्लिक के बीच में आई हैं. अलीना की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिसमें वह काला सागर के पास एक रिजॉर्ट में नजर आईं. वह एक जिम्नास्टिक ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुईं, जिसमें करीब 28 बच्चे भी मौजूद रहे थे.

alina
  • 3/8

अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब अलीना पब्लिक के बीच नजर आई हैं. हाल ही में एक चैनल ने अलीना को 'छुपी हुई प्रिंसेस' करार दिया था. इसके कुछ दिन बाद ही अलीना सबके सामने आ गईं.

Advertisement
Alina pic
  • 4/8

अलीना ने 28 जिम्नास्ट युवाओं से कहा, मैं चाहती हूं कि आप सभी हार मत मानना. आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने की पूरी कोशिश करना. लोगों के दिलों को मत तोड़ना.

Alina photo
  • 5/8

बता दें कि जिम्नास्ट अलीना ने 2000 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और अगले यानी 2004 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता. इसके ठीक 4 साल बाद यानी 2008 ओलंपिक के आसपास ही अलीना का नाम व्लादिमीर पुतिन के साथ जुड़ने लगा था.

Putin and Alina
  • 6/8

हालांकि पुतिन ने कभी इस बारे में कुछ कहा नहीं, लेकिन 2013 में उन्होंने पत्नी से तलाक लिया, तो इस बात की पुष्टि भी हो गई थी. इसके तीन साल बाद अलीना ने एक अंगुठी (सगाई की) दिखाकर तहलका मचा दिया था. 2017 में ऐसी भी अफवाहें उड़ने लगी थी कि अलीना पुतिन के ही जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं.

Putin-Alina
  • 7/8

रिपोर्ट्स की मानें तो पुतिन और अलीना के तीन बच्चे हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया था कि रूस के लोगों को इन रिश्तों के बारे में नहीं बताया गया है कि क्या अलीना एक गुप्त फर्स्ट लेडी हैं. अलीना पर ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपिय संघ ने प्रतिबंध लगाया है.

Putin & Alina
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement