राष्ट्रीय शिविर के लिए सोनीपत सेंटर पहुंचे ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले पुरुष पहलवान दीपक पूनिया को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर में ही क्वारनटीन रहने को कहा गया है. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने इस बात की जानकारी दी.
साई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पुरुष पहलवान दीपक का राष्ट्रीय शिविर के लिए सोनीपत के साई सेंटर में पहुंचने के बाद कोविड-19 टेस्ट कराया था जो पॉजिटिव आया था और वह अस्पताल में थे. उन्हें अब डॉक्टरों द्वारा घर में ही क्वारनटीन रहने की सलाह दी गई है, उनकी स्थिति स्थिर है और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. उन्हें घर में रहने की मंजूरी जिला कोविड नोडल अधिकारी ने दे दी है.'
दीपक पूनिया के अलावा दो और कुश्ती खिलाड़ियों के टेस्ट पॉजिटिव आए थे. वर्ल्ड चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक ने कहा कि वह अब अपने घर झज्जर जा रहे हैं.
दीपक पूनिया ने कहा, 'मेरी दूसरी रिपोर्ट अभी आनी है, लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि मैं घर जा सकता हूं. अभी तक, मेरे अंदर किसी तरह के लक्षण नहीं थे. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. तीनों पहलवानों के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद साई ने तीनों को अपनी सूची में शामिल अस्पतालों में भेज दिया था.'