दुनिया भर में मौजूद WWE फैन्स के लिए अच्छी खबर है. रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर समरस्लैम (Summerslam) में टकराने वाले हैं. दोनों सुपरस्टार्स का सामना अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में होगा. WWE समरस्लैम शनिवार 30 जुलाई को नैशविले के निसान (Nissan) स्टेडियम से होने जा रहा है.
'लास्ट मैन स्टैंडिंग' मैच में एक सुपरस्टार केवल तभी मैच जीत सकता है जब वह अपने प्रतिद्वंद्वी को रेफरी के 10 गिनने तक जमीन पर गिराए रखता है. यदि कोई सुपरस्टार 10 काउंट से पहले अपने घुटनों पर बैठ जाता है, तो मैच फिर से शुरू हो जाता है. मैच के विजेता को 'लास्ट मैन स्टैंडिंग' कहा जाता है.
यह देखना दिलचस्प होगा कि SummerSlam 2022 में रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर के मुकाबले में किसकी जीत होती है. रोमन रेंस फिलहाल अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैम्पियन हैं. वैसे इस साल यह पहला मौका नहीं है जब रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर के बीच मुकाबला होने जा रहा है.
इस साल WrestleMania 38 में भी दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल चुका है. तब रोमन रेंस मेन इवेंट में ब्रॉक लेसनर को हरायाकर यूनिवर्सल चैम्पियन बने. उस मैच के बाद से ही ब्रॉक लेसनर WWE में दिखाई नहीं दिए थे.
वैसे इस बात की संभावना काफी कम है कि Money in the Bank 2022 एपिसोड से पहले रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर SmackDown के एपिसोड में दिखें. लेसनर और रेंस को को इस इवेंट के लिए एडवर्टाइज (Advertise) भी नहीं किया गया है.
रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर रिंग में अब तक आठ बार भिड़े हैं, जिसमें पांच एकल मैच, ट्रिपल थ्रेट मैच की एक जोड़ी और एक घातक (Fatal) फोर-वे मैच शामिल हैं. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पहला मैच 2015 में रैसलमेनिया 31 में खेला था, जहां लैसनर WWE टाइटल का बचाव करने में सफल रहे थे.
रोमन रेंस ने पिछले साल के अंत में कोरोना वायरस के खतरों के बीच WWE लाइव इवेंट्स से अपना नाम वापस ले लिया था. रोमन रेंस के नाम वापस लेने से द उसोज को जबरदस्त फायदा हुआ. टैग टीम चैम्पियनशिप मुकाबले में उसोज ने रेंस की गैरमौजूदगी में विरोधियों को धूल चटाते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली.