WWE में रेसलर्स के बीच की जंग लगातार जारी रहती है. महिल रेसलर्स के बीच में चल रही खींचतान एक बार फिर रिंग में देखने को मिली. जब WWE स्मैकडाउन की महिला चैम्पियन Charlotte Flair ने हाल ही में Toni Storm पर Pie फेंक कर मारा.
Thanksgiving के मौके पर ऑन-एयर हुए स्पेशल एपिसोड में चैम्पियन Charlotte Flair ने हाल ही में हुई अपनी हार को लेकर बात की. Survivor Series में Charlotte Flair को बेकी लिंच से हार का सामना करना पड़ा था.
Charlotte Flair ने यहां बताया कि उन्हें चीटिंग करके हराया गया. लेकिन जब वह अपनी बात कर रही थीं, तब Toni Storm ने उनको बीच में डिस्टर्ब किया. इसी बीच दोनों के बीच बहस हुई और Charlotte Flair ने Toni Storm पर Pie फेंक कर मारा.
favorite Thanksgiving pie?! 🥧 pic.twitter.com/BVmy32dmdN
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 27, 2021
Toni Storm ने रिंग में आकर Charlotte को चैलेंज किया, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई. Charlotte ने कहा कि उन्हें तो मालूम भी नहीं था कि Toni इस रिंग में हैं.
इसके बाद दिए एक इंटरव्यू में Charlotte Flair ने कहा कि Toni के चक्कर में मेरी पूरी ड्रेस खराब हो गई. क्योंकि उसके मुंह पर जो केक गया था, वह उनकी ड्रेस पर भी आ लगा. उन्होंने ट्रोल करते हुए कहा कि उम्मीद है कि Toni ड्राई-क्लीनिंग के लिए पैसे देंगी.
आपको बता दें कि Charlotte Flair का असली नाम Ashley Elizabeth Fliehr है, वह अमेरिकन रेसलर हैं. अभी WWE स्मैकडाउन में हिस्सा लेती हैं. Charlotte Flair 6 बार चैम्पियन रह चुकी हैं.
वहीं अगर Toni की बात करें तो वह न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया मूल की रेसलर हैं, जो अभी WWE का हिस्सा हैं. इससे पहले वह UK की रेसलिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं.