scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE Hall Of Fame 2022: Undertaker के फैन्स के लिए खुशखबरी, WWE देगा ये बड़ा सम्मान

WWE
  • 1/8

WWE के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. WWE द्वारा साल 2022 के लिए हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए The Undertaker का नाम दिया जा सकता है. पिछले करीब तीन दशक से रेसलिंग की दुनिया पर राज़ करने वाले अंडरटेकर को ये बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. 

Undertaker
  • 2/8

अप्रैल महीने में होने वाले रेसलमेनिया 38 से पहले WWE हॉल ऑफ फेम का ऐलान करेगा. तभी अंडरटेकर उर्फ मार्क कैलावे को इसमें शामिल किया जाएगा. WWE ने इसको लेकर बयान भी जारी कर दिया है कि साल 2022 के लिए अंडरटेकर ही पहले हॉल ऑफ फेम होंगे.

WWE Undertaker
  • 3/8

अंडरटेकर ने साल 1990 में WWE में डेब्यू किया था और पिछले 30 साल से वह लगातार इसका हिस्सा रहे हैं. 90’s के दौर के लिए अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हुए थे, जिन्होंने हर जगह अपना परचम लहराया. 

Advertisement
undertaker wwe
  • 4/8

साल 2020 में अंडरटेकर ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया था, उसी के बाद से वह रिंग में नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, कुछ वक्त पहले अमेरिका में हुए WWE के लाइव इवेंट में वह दिखाई पड़े थे, लेकिन वहां भी अपनी वाइफ के समर्थन में पहुंचे थे.
 

undertaker hall of fame
  • 5/8

अपने 30 साल के करियर में अंडरटेकर ने 7 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए हैं, साल 1991 में उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ जीती थी. जिसमें मेन इवेंट में हल्क होगान को मात दी थी.
 

undertaker name
  • 6/8

अंडरटेकर के लिए सबसे बेस्ट उनका औरा रहा, जो तीन दशक तक कायम रहा. यू-ट्यूब पर अंडरटेकर की एंट्री, कॉफिन से बाहर निकलना. इसके अलावा नॉकआउट पंच मारना काफी फेमस है, यही कारण है कि छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र तक के WWE फैन्स अंडरटेकर के दीवाने रहे हैं.

undertaker wife
  • 7/8

आपको बता दें कि अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलावे है, जो अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले हैं. 56 साल के अंडरटेकर की वाइफ मिशेल मैक्कूल हैं, जो खुद इस वक्त WWE की हिस्सा हैं.

WWE
  • 8/8

All Photos: WWE

Advertisement
Advertisement