scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE Latest Fight: चैम्पियन Charlotte Flair की जोड़ी को मिली मात, विरोधी ने ऐसे पटका

WWE
  • 1/7

WWE स्मैकडाउन के ताजा एपिसोड में लोगों को जबरदस्त फाइट देखने को मिली. एक तरफ जहां रोमन रेन्स और ब्रॉक लेज़नर के बीच जंग छिड़ी थी, तो वहीं वुमेन रेसलिंग में शॉट्जी-शार्लेट की जोड़ी की साशा बैंक्स, टोनी स्टार्म के साथ लड़ाई हुई. 
 

WWE
  • 2/7

वुमेंस चैम्पियन Charlotte Flair, Shotzi  को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. क्योंकि साशा बैंक्स, टोनी स्टॉर्म ने शुरुआत से ही विरोधी टीम को पिन करना स्टार्ट किया था. 

Charlotte Flair fight
  • 3/7

Charlotte Flair के लिए ये लगातार दूसरा झटका है, क्योंकि पिछले हफ्ते टोनी स्टार्म ने उन्हें मात दी थी. अब टैग टीम के मुकाबले में भी उनके साथ ऐसे ही हुआ है. 
 

Advertisement
Charlotte Flair WWE
  • 4/7

Charlotte Flair WWE की सबसे बड़ी स्टार में से एक हैं और 13 बार चैम्पियन रह चुकी हैं. लेकिन पिछले कुछ मैच में टोनी स्टॉर्म ने उन्हें कई बार पछाड़ा है. 

Tony Storm, Charlotte Flair
  • 5/7


यही वजह है कि अगले हफ्ते एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां Tony Storm और Charlotte Flair के बीच WWE चैम्पियनशिप को लेकर भिड़ंत होगी. 

Roman
  • 6/7

WWE स्मैकडाउन के ताजा एपिसोड में इस फाइट के अलावा रोमन रेन्स और ब्रॉक लेज़नर के बीच भी मुकाबला देखने को मिला. रोमन ने अपने काउंसल पॉल हेमन को हटाया, तो बचाव में ब्रॉक लेज़नर आए और दोनों के बीच फाइट शुरू हो गई. 

Championship
  • 7/7

All Photos: WWE

Advertisement
Advertisement