WWE स्मैकडाउन के ताजा एपिसोड में लोगों को जबरदस्त फाइट देखने को मिली. एक तरफ जहां रोमन रेन्स और ब्रॉक लेज़नर के बीच जंग छिड़ी थी, तो वहीं वुमेन रेसलिंग में शॉट्जी-शार्लेट की जोड़ी की साशा बैंक्स, टोनी स्टार्म के साथ लड़ाई हुई.
वुमेंस चैम्पियन Charlotte Flair, Shotzi को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. क्योंकि साशा बैंक्स, टोनी स्टॉर्म ने शुरुआत से ही विरोधी टीम को पिन करना स्टार्ट किया था.
.@MsCharlotteWWE & @ShotziWWE team up to battle @SashaBanksWWE & Toni Storm to kick off the action on #SmackDown pic.twitter.com/KKScd59ukw
— WWE (@WWE) December 18, 2021
Charlotte Flair के लिए ये लगातार दूसरा झटका है, क्योंकि पिछले हफ्ते टोनी स्टार्म ने उन्हें मात दी थी. अब टैग टीम के मुकाबले में भी उनके साथ ऐसे ही हुआ है.
No Way Home for @MsCharlotteWWE!#SmackDown @SashaBanksWWE pic.twitter.com/dPjAcXbKD7
— WWE (@WWE) December 18, 2021
Charlotte Flair WWE की सबसे बड़ी स्टार में से एक हैं और 13 बार चैम्पियन रह चुकी हैं. लेकिन पिछले कुछ मैच में टोनी स्टॉर्म ने उन्हें कई बार पछाड़ा है.
THE Opportunity.#SmackDown @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/44p2WirqeS
— WWE (@WWE) December 18, 2021
यही वजह है कि अगले हफ्ते एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां Tony Storm और Charlotte Flair के बीच WWE चैम्पियनशिप को लेकर भिड़ंत होगी.
WWE स्मैकडाउन के ताजा एपिसोड में इस फाइट के अलावा रोमन रेन्स और ब्रॉक लेज़नर के बीच भी मुकाबला देखने को मिला. रोमन ने अपने काउंसल पॉल हेमन को हटाया, तो बचाव में ब्रॉक लेज़नर आए और दोनों के बीच फाइट शुरू हो गई.
Toni Storm has pinned the #SmackDown Women's Champion!
— WWE (@WWE) December 18, 2021
Toni & @SashaBanksWWE take down @MsCharlotteWWE & @ShotziWWE on #SmackDown pic.twitter.com/LgQzobphXa