WWE स्मैकडाउन का ताजा एपिसोड सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन सुपरस्टार और मॉडल Chelsea Green के लिए ये यादगार नहीं रहा. Chelsea Green और उनके मंगेतर Matt Cardona जब रिंग में पहुंचे, तब उनपर अटैक किया गया. Chelsea Green जब बचाव में आईं तब उनपर कुर्सी से हमला कर दिया गया.
दरअसल, Matt Cardona रिंग में एक कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर रहे थे. उसी वक्त W. Morrissey ने Matt पर अटैक किया, उनपर कुर्सी-टेबल बरसाए गए. इसी बीच जब Matt Cardona ने पलटवार करना चाहा, तब वह सीधा Chelsea Green के सिर पर जाकर लगी.
Chelsea Green पर जब कुर्सी से अटैक हुआ तब वह रिंग में ही गिर गईं. W. Morrissey तो तुरंत वहां से निकल गए और मैट वहां पर चेल्सी के लिए मदद मांगते हुए नज़र आए.
I could give you three words that come to mind…
— CHELSEA GREEN (@ImChelseaGreen) December 17, 2021
F*CK YOU MOOSE https://t.co/rtTdrZ3N83
बता दें कि Chelsea Green कुछ महीने में ही WWE से रिलीज़ हुई हैं, लेकिन वह अब मॉडलिंग में अपना करियर अपना रही हैं. Chelsea Green एक फिटनेस मॉडल हैं.
Chelsea Green ने हाल ही में अपना बोल्ड शूट करवाया था, जिसमें उन्होंने ब्रा-लैस फोटो खिंचवाए थे. जिनपर WWE वर्ल्ड में काफी बवाल भी हुआ था.
.@ImChelseaGreen just got laid out by @TheMattCardona!@TheMooseNation @TheCaZXL #IMPACTonAXSTV pic.twitter.com/Y8PqULXgkr
— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) December 17, 2021
चेयर अटैक के बाद Chelsea Green ने सोशल मीडिया पर अपनी कई वीडियो को शेयर भी किया है. कुर्सी से जो चोट लगी थी, वह काफी गंभीर नहीं थी.