नया साल शुरू होने के साथ ही WWE का मेन इवेंट शुरू हो गया है और जगह-जगह लाइव फाइट हो रही हैं. Fayetteville में हो रहे ऐसे ही एक लाइव इवेंट में WWE स्टार Sasha Banks को चोट लग गई, जब उनका मुकाबला चैम्पियन Charlotte Flair से चल रहा था. हाल ये हुआ कि रेफरी को ‘X’ साइन दिखाना पड़ा.
दरअसल, Sasha Banks का मुकाबला SmackDown चैम्पियन Charlotte Flair के साथ था जो एक WWE लाइव इवेंट का हिस्सा है. दोनों के बीच यहां ज़बरदस्त जंग देखने को मिली.
फाइट के अंत में जब Charlotte Flair ने आखिरी दांव चला Sasha Banks को पिन करने की कोशिश की, तभी उन्होंने बैक फाइट की. लेकिन इसी दौरान Sasha Banks को चोट का अहसास हुआ.
This could have been the spot? Looks like her leg is under pic.twitter.com/nFPme5bsh0
— BXsavageschasn28snz (@MikeDesorbo1) January 3, 2022
Sasha Banks ने तुरंत रेफरी को इसके बारे में बताया, जिसके बाद रेफरी ने X साइन दिखाया. साथ ही WWE का स्टाफ तुरंत आया और Sasha Banks को वहां से ले जाया गया.
बता दें कि जब भी फाइट के दौरान रेफरी X साइन दिखाता है, इसका मतलब रेसलर को चोट लगी है. तब तुरंत फाइट रुकती है और हेल्प को बुलाया जाता है.
Sasha Banks खुद चल भी नहीं पा रही थीं, ऐसे में उन्हें कंधे के सहारे से ले जाया गया. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फाइट के दौरान किसी को गंभीर चोट आई हो और फिर इस तरह से विदा लेनी पड़ी हो.
सोशल मीडिया पर लगातार Sasha Banks के फैंस उनकी हालत को लेकर सवाल कर रहे हैं और चिंता जाहिर क रहे हैं. हालांकि, अभी तक WWE की ओर से कोई आधिकारिक मैसेज नहीं आया है.
Really hope it’s nothing serious for Sasha Banks. #WWE pic.twitter.com/PLkDJsDbeX
— GetTheTables (@GetTheTables_) January 3, 2022
Sasha Banks और Charlotte Flair के बीच लंबे वक्त से चैम्पियनशिप को लेकर जंग चल रही है, लेकिन हर बार Charlotte Flair ही बाजी मार जाती हैं.