scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE Latest Fight: Charlotte Flair का क्रिसमस धमाका, Toni Storm को बुरी तरह पीटा

 Charlotte Flair
  • 1/7

WWE स्मैकडाउन के ताज़ा एपिसोड में वुमेन चैम्पियनशिप का मुकाबला देखने को मिला. जहां एक बार फिर Charlotte Flair की जीत हुई है. Charlotte Flair ने इस मुकाबले में Toni Storm को मात दी. Toni Storm यहां अपना दिया हुआ चैलेंज ही गंवा बैठीं. 

Toni Storm
  • 2/7

Toni Storm ने पिछले ही हफ्ते Charlotte Flair को चैम्पियनशिप के मैच का चैलेंज दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच ये मुकाबला हुआ, लेकिन मैच में पूरी तरह से Charlotte Flair का दबदबा देखने को ही मिला.

WWE Toni
  • 3/7

मैच के बाद जब Charlotte Flair जश्न मना रही थीं, तब Toni Storm इमोशनल भी हुईं. लेकिन हार के बाद इसके अलावा उनके पास कोई रास्ता भी नहीं था. 
 

Advertisement
 Charlotte Flair wwe
  • 4/7

बता दें कि Charlotte Flair लगातार टॉप पॉजिशन पर बनी हुई हैं, RAW में वापसी करने के बाद उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. Charlotte Flair कुल 13 बार वुमेन चैम्पियन रह चुकी हैं.

Drew McIntyre
  • 5/7

WWE में इसके अलावा नए एपिसोड में काफी धमाल देखने को मिला, जहां क्रिसमस का तड़का भी नज़र आया. Drew McIntyre ने यहां साथी रेसलर्स पर शेक से नहला दिया और रिंग पर ही सभी के ऊपर शेक उड़ेल दिया.

 Roman Reigns
  • 6/7

नए एपिसोड में Roman Reigns और Brock Lesnar की एंट्री नहीं हो पाई, जबकि पिछले एपिसोड में दोनों के बीच जंग देखने को मिली थी. हालांकि, पॉल हेमन ने शो में एंट्री ली और अपने भविष्य को लेकर बात की.
 

WWE Latest
  • 7/7

All Photos: WWE, Instagram

Advertisement
Advertisement