WWE Smackdown के ताज़ा एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. WWE यूनिवर्सल चैम्पियन Roman Reigns को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. Seth Rollins के खिलाफ हुए टैग टीम मुकाबले में Roman की करारी हार हुई.
ये तब हुआ जब WWE Smackdown का ताज़ा एपिसोड ऑफ एयर चला गया था और उसके बाद मैच का नतीजा पूरी तरह से पलट गया.
ताज़ा एपिसोड में टैग टीम मैच हुआ, जिसमें कुल 6 रेसलर्स हिस्सा ले रहे थे. खास बात ये है कि कभी एक साथ रहने वाले Roman Reigns और Seth Rollins इस बार आमने-सामने थे. मुकाबले में Roman Reigns का सुपरमैन पंच भी देखने को मिला.
स्मैकडाउन का ताज़ा शो जब खत्म हुआ, तभी ब्लडलाइन ने दोनों स्टार्स पर अटैक कर दिया. शो खत्म होने के बाद जो भी हुआ, उसकी जानकारी इवेंट में मौजदू लोगों ने ट्विटर पर साझा की है. हमले के बाद Roman Reigns धराशायी नज़र आए.
Soak in the greatness. #SmackDown @WWERomanReigns pic.twitter.com/gNYO5fLBGM
— WWE (@WWE) January 22, 2022
इस मुकाबले में अंत में Big E, Seth Rollins, Kevin Owens की टीम की जीत हुई. ऐसे में फैन्स को जिसकी उम्मीद नहीं थी वो हुआ और Roman Reigns इस शानदार मुकाबले में हार गए.
बता दें कि Roman Reigns के नाम अब एक खास रिकॉर्ड भी हो गया है, अब वह सबसे लंबे वक्त तक यूनिवर्सल चैम्पियन रहने वाले प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रॉक लेज़नर के नाम था, Roman 508 दिन से यूनिवर्सल चैम्पियन हैं.