WWE स्टार Alexa Bliss ने एक बार फिर अपने फैंस को चेताया है. Alexa ने ट्वीट कर बताया है कि उनका फर्जी अकाउंट बनाकर कोई लोगों से बात कर रहा है, ऐसे में हर कोई चौकन्ना रहे.
ऐसा कई बार हुआ है जब सेलेब्रिटी के नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को परेशान किया जाता है. Alexa Bliss ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जिन्हें लगता है उन्होंने मुझसे बात की है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वो कोई मेरा प्राइवेट अकाउंट नहीं है, वो मैं नहीं हूं. कोई मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा है.
For those who think they’ve spoken to me on a “private account” or “Google hangout” or any other form of communication - it is not me. It is someone pretending to be me. I hate that I have to repeat this so much 🤦🏼♀️ this is my only acct & I only have 1 IG
— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) November 24, 2021
Alexa Bliss के साथ ऐसा पहले भी हुआ था, जब इंस्टाग्राम पर उनका फर्जी अकाउंट बनाकर किसी भी फैन से बात की गई है. कुछ वक्त पहले भी उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी.
बता दें कि Alexa Bliss मौजूदा वक्त में WWE की पॉपुलर स्टार में से एक हैं. ट्विटर पर Alexa के 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 5.5. मिलियन फॉलोवर्स हैं.