scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Charlotte Flair Break up: WWE के स्टार कपल का हुआ ब्रेक-अप, शादी भी टूटने की खबर!

Charlotte Flair
  • 1/7

WWE की दुनिया में सबसे पावरफुल कपल माने जाने वाले Charlotte Flair और Andrade का ब्रेक-अप हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी के प्लान पर भी अब ब्रेक लग गया है, इस खबर से WWE फैंस हैरान हैं. 

Andrade
  • 2/7

WWE चैम्पियन Charlotte Flair और WWE स्टार Andrade एक दूसरे को 2019 से डेट कर रहे थे और 2020 में उन्होंने अपनी सगाई का ऐलान किया था. लेकिन अब दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं. 

Wwe star Charlotte Flair
  • 3/7

साल 2020 के न्यू-ईयर पर Andrade ने स्पेशल तरीके से Charlotte Flair को प्रपोज़ किया था. अभी कुछ वक्त पहले ही Andrade ने WWE से अपना नाता तोड़ दिया था, उन्होंने AEW को ज्वाइन कर लिया था. 

Advertisement
Wwe Charlotte Flair
  • 4/7

Bodyslam.net ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अब दोनों की जोड़ी अलग हो गई है, शादी पर भी ब्रेक लग गया है. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है. 
 

Ashley Elizabeth Fliehr
  • 5/7

बता दें कि Charlotte Flair इस वक्त की स्मैकडाउन चैम्पियन हैं और वह 6 बार इस खिताब को जीत चुकी हैं. Charlotte Flair अमेरिकी रेसलर है, जिनका असली नाम Ashley Elizabeth Fliehr है.
 

Charlotte Flair break up
  • 6/7


Charlotte Flair को लेकर कुछ वक्त पहले खबर थी कि वह WWE को छोड़ सकती हैं. दरअसल, Charlotte Flair का WWE चेयरमैन के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद उनके किसी अन्य ग्रुप से जुड़ने की खबर थी.  

Charlotte Flair instagram
  • 7/7

सभी फोटो क्रेडिट: Charlotte Flair Instagram Account 

Advertisement
Advertisement