scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Scarlett Bordeaux: WWE स्टार का खुलासा- ब्रेस्ट इम्प्लांट ना करवाने की वजह से निकाला गया

WWE
  • 1/8

WWE की कई कहानी ऐसी भी होती हैं जो छन-छन कर बाहर आती हैं. कभी भी किसी स्टार को मेन रोस्टर से हटा दिया जाता है, जिसके इंतज़ार में फैंस रहते हैं. ऐसा ही एक खुलासा अब WWE स्टार Scarlett Bordeaux ने किया है, जिसमें उन्होंने मेन रोस्टर से हटाए जाने का कारण बताया है. 

Scarlett Bordeaux
  • 2/8

Scarlett Bordeaux ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अचानक ही मेन रोस्टर से हटा दिया गया था, जिसकी वजह उनका सर्जरी नहीं करवाना था. वरना उससे पहले मुझे लगातार मैच मिल रहे थे और मैं रेसलिंग कर रही थी.

Scarlett Bordeaux photos
  • 3/8

दरअसल, एक शो में Scarlett Bordeaux अपने पार्टनर Killer Kross के साथ आईं, जिसमें उन्होंने आने वाले साल के प्लान की बात की. Scarlett ने बताया कि वह Kross के साथ मेन रोस्टर में इसलिए नहीं आ पाईं, क्योंकि वह इम्प्लांट्स नहीं करवा पाई थीं. 

Advertisement
Scarlett Bordeaux raw
  • 4/8

Scarlett Bordeaux ने बताया कि Raw और Smackdown से उन्हें लगातार मैच मिल रहे थे, लेकिन एक दिन मैच के बाद जब मैं घर आई तो देखा कि मेरे ब्रेस्ट में कुछ बदलाव हुआ है. अगले दिन जब मैं NXT की मेडिकल टीम के पास गई, तो उन्होंने बताया कि मेरा एक ब्रेस्ट छोटा लग रहा है. 

Scarlett Bordeaux implant
  • 5/8

Scarlett Bordeaux ने कहा कि वह अपनी सर्जरी करवाने को तैयार थी, ताकि वह आगे पाइट कर सकें. लेकिन उन्हें मेडिकली क्लिरंस नहीं मिल पाई, जिसकी वजह से सर्जरी होने में देरी हुई.

Scarlett Bordeaux breast implant
  • 6/8

WWE स्टार के मुताबिक, जब ये बात मैनेजमेंट तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि आपको ब्रेक नहीं मिलेगा, आपको फाइट करनी ही होगी. उसके बाद कुछ नहीं हुआ और मुझे मेन रोस्टर से हटा दिया गया. 

Scarlett Bordeaux Killer Kross
  • 7/8

बता दें कि 30 साल की Scarlett Bordeaux का असली नाम Elizabeth Chihaia  और वह अमेरिका की रहने वाली हैं. जो रेसलिंग के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं, स्कारलेट ने WWE, RAW, NXT के साथ परफॉर्म भी किया है. Scarlett Bordeaux इंस्टाग्राम सेंसेशन भी हैं और उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Instagram
  • 8/8

All Photos Credit: Instagram

Advertisement
Advertisement