WWE की भारत में काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी है, यही वजह है कि टीवी से लेकर डिजिटल तक इसके वीडियो ट्रेंड में रहते हैं. WWE की कोशिश भारत में इस पॉपुलैरिटी को और बढ़ाने की है, ताकि मार्केट को बढ़ाया जा सके. ऐसा तभी संभव हो सकता है जब कोई देसी स्टार WWE में खेल रहा हो. इसी कड़ी में एक नया सितारा तैयार हो गया है, नाम है वीर महान.
भारतीय मूल के वीर महान जल्द ही WWE Raw में एंट्री ले सकते हैं. खुद WWE ने इसका ऐलान किया है, लंबे वक्त से उन्हें RAW के मेन इवेंट में लाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हर बार ये टल जाता है.
BREAKING NEWS: VEER MAHAN IS STILL COMING TO #WWERAW pic.twitter.com/hz0ttQs72r
— Denise Salcedo (@_denisesalcedo) December 21, 2021
वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह है, 6 फुट चार इंच की हाइट और 275 पाउंड वजन वाले वीर ने अभी तक WWE में काफी फाइट लड़ी हैं जिसमें उन्हें सफलता भी हासिल हुई है. लेकिन अब वह भारत की तरफ से WWE में अगले सुपरस्टार बनने की राह पर हैं.
रिंकू सिंह उर्फ वीर महान का जन्म उत्तर प्रदेश के गोपीगंज में हुआ था, जिसके बाद वह अमेरिका में जाकर बस गए थे. WWE रेसलिंग में जाने से पहले वह एक प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर थे. बेसबॉल में रिंकू सिंह एक पिचर की भूमिका में नज़र आते थे. लंबे वक्त तक उन्होंने अमेरिका की बेसबॉल लीग में एंट्री की कोशिश की, लेकिन एक इंडियन के लिए ये आसान नहीं था.
लेकिन लंबी कोशिशों के बाद वीर महान और दिनेश पटेल को Pittsburgh Pirates organization ने साइन किया. वीर महान को मेन्स में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके जरिए कई युवा इंडियंस का फायदा हो गया. इसके बाद वीर महान ने एक रियलटी शो में भी हिस्सा लिया.
साल 2018 में बेसबॉल को छोड़ने के बाद वीर महान ने WWE में एंट्री ली और यहां उन्हें साइन किया गया. शुरुआती वक्त में कुछ दिक्कतों के बाद वीर महान को मेन रोस्टर में एंट्री मिली, जिसमें जिंदर महल और शैंकी जैसे रेसलर भी शामिल थे.
वीर महान ने पहले वीर नाम से ही WWE में रेसलिंग शुरू की, लेकिन नवंबर महीने में ही उन्होंने अपने नाम के आगे महान लिखना शुरू कर दिया. अब वह वीर महान के नाम से ही एंट्री ले रहे हैं.