WWE को चाहने वाले फैन्स की भारत में भी कमी नहीं है. सुपरस्टार्स अंडरटेकर और केन ने स्क्रीन पर ऐसे प्रतिष्ठित किरदार निभाए हैं, जिसके चलते कई प्रशंसक उनसे पर्दे के पीछे उसी तरह से अभिनय करने की उम्मीद करते हैं. वहीं कुछ सुपरस्टार्स ने नौटंकी (Gimmics) के लिए पॉप संस्कृति से प्रेरणा ली है. आइए जानते हैं ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में-
स्कॉट हॉल को WWE में रेजर रेमन के नाम से जाना जाता था. रेमन ने WWE में अपनी शुरुआत के तुरंत बाद स्क्रीन पर जीआई जो का किरदार निभाने की पेशकश की. हालांकि यह 1983 की फिल्म स्कारफेस थी, जिसने रेमन के चरित्र को आकार देने में मदद की. सुपरस्टार ने स्कारफेस से टोनी मोंटाना और मैनी रिबेरा के इर्द-गिर्द अपना कैरेक्टर तैयार कर विंस मैकमोहन के सामने पेश किया. रेमन का उपनाम 'द बैड गाइ' भी फिल्म के एक Sentence से लिया गया था.
कई लोग इस बात से सहमत होंगे कि टायलर ब्रीज एक घरेलू टैलेंट थे, जिसे WWE ने सही तरीके से नहीं संभाला. 2001 की कॉमेडी 'जूलैंडर' के किरदार डेरेक जूलैंडर से प्रेरित होने के बाद ब्रीज को 'प्रिंस प्रिटी' के रूप में जाना जाने लगा. पूर्व WWE सुपरस्टार के अनुसार यह चरित्र पहले जूलैंडर से प्रेरित नहीं था. हालांकि, उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपने किरदार को फिर से तैयार किया.
केन को सुपरस्टार द अंडरटेकर का भाई कहा जाता था और दोनों ने कुश्ती के इतिहास में कुछ बेहतरीन पार्टनरशिप साझा की. साथ ही, दोनों के बीच कुछ दिलचस्प लड़ाई भी देखने को मिले थे. केन के चरित्र परिवर्तन के पीछे का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि जिम कॉर्नेट थे. उन्हें माइकल मायर्स के कैरेक्टर से प्रेरणा मिली.
WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस इस पीढ़ी की सबसे प्रभावशाली महिला रेसलर्स में से एक हैं. उनकी सबसे लोकप्रिय चालों में से एक सुसाइड स्क्वाड के हार्ले क्विन से प्रेरित थी. ब्लिस ने खुलासा किया है कि वह कॉमिक बुक की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें डिज्नी की हर चीज पसंद है. यही कारण है कि वह WWE में इस किरदार को निभाने और एक खलनायक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित हुईं.
पूर्व WWE सुपरस्टार स्टिंग को AEW में लौटने से पहले करियर के अंत में चोट लग गई थी. WCW में अपने समय के दौरान स्टिंग का कैरेक्टर 'सर्फर' जैसा था. हालांकि, वह बाद में 'द क्रो' नाम के एक नए चरित्र के साथ लौटे. स्टिंग एक बेसबॉल बैट को हथियार के रूप में लेकर और चेहरे को काला करके रिंग में आए थे.
पॉल बर्चिल WWE के जाने-माने सुपर स्टार रहे है और वह कैप्टन जैक स्पैरो के लुक से काफी प्रेरित थे. हालांकि इस लुक ने पॉल बर्चिल की मदद नहीं की. एक असफल एंट्री ने उनके घुटने को गंभीर रूप से घायल कर दिया और उन्हें रिंग से काफी समय बाहर रहना पड़ा. कई लोगों का मानना है कि इस नौटंकी ने पॉल बर्चिल के करियर को खत्म कर दिया. हालांकि, उन्होंने कुश्ती इंडस्ट्री से बाहर निकलने का फैसला किया लेकिन उन्हें अपने कैरेक्टर से काफी प्यार था.