scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE की स्टार रेसलर ने करवाया BOLD फोटोशूट, नाम बदलकर शुरू की थी फाइटिंग

Chelsea Green
  • 1/5

WWE में शामिल कई फीमेल सुपरस्टार्स मॉडलिंग भी करती हैं. ऐसी ही एक सुपरस्टार Chelsea Green इन दिनों अपने ताज़ा फोटोशूट के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. Chelsea Green ने एक मैग्ज़ीन के लिए बोल्ड फोटो शूट करवाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 

WWE
  • 2/5

कनाडाई रेसलर Chelsea Green अभी WWE और Impact Wresting में नज़र आती हैं. हाल ही में उन्होंने Fitness Girls नाम की मैग्जीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया है. Chelsea Green ने मैग्जीन का कवर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया है. 

wwe chealsea green
  • 3/5

Chelsea Green के मुताबिक, ये उनका पहला मैग्जीन कवर है यही वजह है कि वह काफी खुश हैं. Chelsea Green ने इस कवर के लिए Topless फोटोशूट करवाया है, जो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement
 Chelsea Green photos
  • 4/5

30 साल की Chelsea Green ने रिंग ऑफ ऑनर, नेशनल रेसलिंग एलायंस में हिस्सा लिया हुआ है. वह WWE में Chelsea Green नाम से फाइट करती हैं, जबकि Impact Wresting में Laurel Van Ness के नाम से रिंग में उतरती हैं. 

 Chelsea Green photoshoot
  • 5/5

साल 2014 में जब Stephanie McMahon और Brie Bella की मशहूर फाइट हुई थी, उस वक्त Chelsea Green उस फाइट में शामिल हुई थीं. तभी से वह WWE का हिस्सा बनी थीं और 2015 में अपने असली नाम के साथ रिंग में उतरी थीं.  
 

Advertisement
Advertisement