scorecardresearch
 

All England Badminton Championships: इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन, वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसेन ने दी मात

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष सिंगल्स फाइनल में लक्ष्य सेन को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने हरा दिया है. लक्ष्य ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

Advertisement
X
Lakshya Sen (getty)
Lakshya Sen (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइनल में लक्ष्य-विक्टर का था मुकाबला
  • लक्ष्य सेन को सीधे गेम में मिली हार

All England Badminton Championships: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में लक्ष्य को शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 21-10, 21-15 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह फाइनल मुकाबला 53 मिनट तक चला.

Advertisement

दूसरे गेम का हाल

♦ लक्ष्य सेन ने लगातार तीन अंक लिए. लेकिन विक्टर एक्सेलसेन की बढ़त (15-10) अब भी बरकरार है.  लक्ष्य सेन हार के करीब पहुंच गए हैं. विक्टर फिलहाल 18-11 से आगे हैं और उन्हें जीत के लिए तीन अंक चाहिए.

♦  विक्टर एक्सेलसेन ने लगातार चार अंक बटोरकर स्कोर 8-4 कर दिया है. लक्ष्य को यहां से संभलना होगा नहीं तो मुकाबला उनके हाथ से निकल जाएगा. विक्टर गेम अंतराल के समय 11-5 से आगे हो गए हैं.

दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने अपने खेल में सुधार किया है. नतीजतन इस समय दोनों खिलाड़ी 4-4 की बराबरी पर हैं.

पहले गेम का हाल

♦ विक्टर एक्सेलसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 22 मिनट में 21-10 के अंतर से जीत लिया है. इस पहले गेम में लक्ष्य सेन अपनी शानदार फॉर्म से कोसों दूर दिखाई दिए.

Advertisement

♦ विक्टर फिलहाल 17-6 से आगे है. लक्ष्य सेन ने कुछ शानदार प्वाइंट जुटाए हैं, लेकिन डेनिश खिलाड़ी की बढ़त अब भी काफी ज्यादा है और वह पहला गेम जीतने के करीब हैं.

विक्टर ने शानदार शुरुआत करते हुए 6-0 की बढ़त ले ली. उन्होंने इस लीड को कायम रखते हुए स्कोर 12-2 कर दिया है. अब लक्ष्य सेन को पहला गेम जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा.

सचिन तेंदुलकर ने दी शुभकामनाएं

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लक्ष्य सेन को इस सुनहरे सफर के लिए बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने लिखा, जीवन में असफलता नाम की कोई चीज नहीं है. आप या तो जीतते हैं या आप सीखते हैं. मुझे यकीन है कि आपने इस अद्भुत अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. आगामी टूर्नामेंट्स के लिए आपको शुभकामनाएं.'

मलेशिया के जिया को दी थी मात

लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को हराकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. लक्ष्य ने जिया को कड़े मुकाबले में 21-13, 12-21, 21-19 से शिकस्त दी थी. वहीं विक्टर एक्सेलसेन ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के चाऊ तियेन चेन को 21-13, 21-15 से हराया था. एक्सेलसेन लगातार चौथी बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं.

Advertisement

विक्टर को हासिल है बढ़त

फाइनल मुकाबले से पहले लक्ष्य सेन और विक्टर एक्सेलसेन के बीच पांच खेले गए थे. इन 5 मैचों में से चार में विक्टर को जीत हासिल हुई थी वहीं लक्ष्य केवल एक ही मैच जीत पाए. विक्टर को हराकर ही लक्ष्य ने हाल ही में जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

दो भारतीयों ने जीता खिताब

लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले 5वें भारतीय हैं. सबसे पहले यह उपलब्धि प्रकाश नाथ ने साल 1947 में हासिल की थी, लेकिन वह खिताब से चूक गए थे. साल 1980 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद ने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम किया था. फिर सानिया नेहवाल 2015 में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थीं.


 

Advertisement
Advertisement