भारत के एथलीट अमित खत्री ने नैरोबी में अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स की 10,000 मीटर रेस वॉक स्पर्धा में रजत पदक जीता है. यह अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में भारत का छठा पदक है. मौजूदा चैम्पियनशिप में भारत का यह दूसरा पदक है. इससे पहले 4x400m मिक्स्ड रिले टीम ने कांस्य जीता है.
17 साल के अमित 42:17.94 की टाइमिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि केन्या के हेरिस्टोन वॉनयोन्यी (42:10.84) अव्वल रहे और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. स्पेन के पॉल मेक्ग्रा (42:26.11) तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य जीता. अमित शुरू से बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी दो चक्कर में केन्याई धावक ने उन्हें पछाड़ दिया.
Well done Amit! https://t.co/ch60KAmgUq
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 21, 2021
रोहतक के खत्री ने अपनी रेस के बाद कहा, ‘मैंने इस नतीजे की उम्मीद नहीं की थी, पर मैं रजत पदक से खुश हूं. मैं परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने पांच दिन पहले यहां आ गया था, लेकिन ऊंचाई से मुझ पर असर पड़ा.’
उन्होंने कहा, ‘रेस में कहीं-कहीं मैं सही से सांस नहीं ले पा रहा था, लेकिन मैं अपने रजत पदक से खुश हूं.’ इस युवा एथलीट का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था.
इस तरह अमित के 10,000 मीटर पैदलचाल में रजत पदक से पहले इस बार की अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने कांस्य जीता है. इसके अलावा सीमा अंतिल (चक्का फेंक में कांस्य, 2002), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्का फेंक में कांस्य, 2014), ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (भाला फेंक में स्वर्ण, 2016) और हिमा दास (400 मीटर में स्वर्ण, 2018) ने पदक जीते हैं.