scorecardresearch
 

Anti-Doping Bill in Parliament: संसद में डोपिंग के खिलाफ बिल पेश, कानून बनते ही बढ़ जाएंगी NADA की शक्तियां

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेशनल एंटी डोपिंग बिल पेश किया है. इस बिल को पिछले हफ्ते ही कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. यदि यह कानून बनता है, तो नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) की ताकत बढ़ जाएंगी...

Advertisement
X
Anurag thakur in Lok sabha (Twitter)
Anurag thakur in Lok sabha (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोकसभा में नेशनल एंटी डोपिंग बिल पेश
  • खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिल पेश किया
  • बिल को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसियों के दबाव के बाद अब भारत ने भी डोपिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार (18 दिसंबर) को ही लोकसभा में नेशनल एंटी डोपिंग बिल पेश किया है.

Advertisement

उन्होंने लखीमपुर हिंसा पर चल रहे हंगामे के बीच यह बिल पेश किया. इस बिल को पिछले हफ्ते ही कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है.

अब इस बिल पर संसद में अगले हफ्ते बहस हो सकती है. बहस के बाद इस पर मुहर लग सकती है. यदि यह कानून बनता है, तो नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) की ताकत बढ़ जाएंगी.

NDTL जैसी और भी लैब बनाई जा सकेंगी

बिल पास होने और कानून बनने के बाद नाडा को मामले की जांच करने और कार्यवाही करने का अधिकार मिल जाएगा. बिल में सैंपल इकट्ठा करने और जानकारी शेयर करने को लेकर भी नियम बनाए गए हैं.

वहीं नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरिटी (NDTL) जैसी और भी लैब बनाने की बात कही गई. एनडीटीएल पर फिलहाल वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने बैन लगाया हुआ है.

Advertisement

दो साल पहले बिल की सिफारिशें तैयार की थीं

बता दें कि दो साल पहले ही रिटायर जज मुकुल मुद्गल की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय कमेटी ने इसी बिल की सिफारिश तैयार की थी. तब इस बिल में एक से चार साल की सजा के अलावा 10 लाख रुपए तक के जुर्माने का भी सख्त प्रावधान रखा गया था.

इसमें पुलिस, सीबीआई जांच तक के प्रावधान रखे गए थे. इस पर WADA ने आपत्ति जताई थी. अब इस बिल में संशोधन कर इन प्रावधानों को हटा दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement