scorecardresearch
 

Archery World Cup Stage 1: वर्ल्डकप में छाए भारतीय तीरंदाज, तरुणदीप-रिद्धि ने जीता गोल्ड मेडल

तीरंदीजी वर्ल्ड कप स्टेज-वन में यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की मेन्स कम्पाउन्ड टीम भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही थी.

Advertisement
X
Tarundeep and Ridhi (File)
Tarundeep and Ridhi (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WC स्टेज-वन में भारत का शानदार प्रदर्शन
  • तरुणदीप-रिद्धि को मिला स्वर्ण पदक

भारत के तरुणदीप रॉय और रिद्धि फोर ने तीरंदीजी वर्ल्ड कप स्टेज-वन के रिकर्व मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया है. रविवार को अंताल्या (तुर्की) में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन को मात दी. दोनों टीम चार सेट की समाप्ति के बाद 4-4 की बराबरी पर थीं. जिसके बाद शूट-ऑफ में भारतीय पेयर ने 18-17 से जीत हासिल की.

Advertisement

भारतीय जोड़ी ने शुरुआती सेट 35-37 से गंवा दिया, लेकिन ब्रियोनी पिटमैन और एलेक्स वाइज की ब्रिटिश जोड़ी ने दूसरे में खराब शॉट लगाया, जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरा सेट 36-33 से जीत लिया. इसके बाद ब्रिटिश तीरंदाजों ने वापसी करते हुए तीसरा सेट 40-39 से जीत लिया.

हालांकि, अंतिम सेट में एक गलत शॉट की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी जिसके चलते भारतीय टीम ने इसे 38-37 से जीतकर शूट-ऑफ में मुकाबला ला खड़ा कर दिया. शूट-ऑफ में भारतीयों ने दो 9 के शॉट लगाए, जबकि ब्रिटिश खिलाड़ी 9 और 8 के शॉट लगा सके.

तीरंदीजी वर्ल्ड कप स्टेज-वन में यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की मेन्स कम्पाउन्ड टीम भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही थी. फाइनल में भारतीय तिकड़ी ने फ्रांस के जीन फिलिप बूल्च, क्वेन्टिन बेरियर और एड्रियन गोन्टियर की तिकड़ी को एक प्वाइंट से मात दी थी. वैसे, फाइनल में भारतीय तिकड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले राउंड में वे 56-57 से पीछे रह गए.

Advertisement

दूसरे राउंड में फ्रांस ने 60 का और भारत ने 59 का स्कोर बनाया और बढ़त 113-116 की कर ली. फिर तीसरे राउंड में भारत ने 60 का स्कोर बनाते हुए तीसरा सेट 60-58 से अपने नाम किया. चौथे एवं आखिरी राउंड में भारत ने 59 और फ्रांस ने 57 का स्कोर बनाया, जिसके चलते भारतीय टीम फ्रांस से आगे निकल गई. मुकाबले की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 173 जबकि फ्रांस का 174 रहा.


 

Advertisement
Advertisement