बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर सर्जियो अगुएरो ने फुटबॉल को अलविदा कह दिया है. अगुएरो ने दिल की बिमारी की वजह से फुटबॉल को अलविदा कहा है.
एक महीने पहले अगुएरो को दिल की समस्या होनी शुरू हुई थी, जिसकी वजह से अगुएरो अब फुटबॉल के मैदान पर दिखाई नहीं देगे. हर कोई सर्जियो अगुएरो के इस फैसले से काफी हैरान है. 33 वर्षीय अगुएरो को अक्टूबर के महीने में एक मुकाबले के बीच में समस्या का सामना करना पड़ा था.
एगुएरो ने एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया. अगुएरो ने कहा, 'मैंने फुटबॉल से अलविदा लेने का फैसला किया है, मेरे लिए यह फैसला काफी मुश्किल था लेकिन मैं अपने निर्णय से खुश हूं क्योंकि मेरे लिए अभी स्वास्थ्य सबसे पहले है'.
अगुएरो के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथी खिलाड़ी, परिजन भी मौजूद थे. अगुएरो ने कहा कि वह रुककर अपनी टीम के साथियों की मदद करना चाहते थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाएंगे.
सर्जियो अगुएरो इसी साल बार्सिलोना के साथ जुड़े थे, इसके पहले सर्जियो अगुएरो 10 साल (2011-21) तक मैनचेस्टर सिटी और 5 साल (2006-11) तक एटलेटिको मैड्रिड के साथ जुड़ रहे हैं. अगुएरो ने अपने करियर की शुरुआत अर्जेंटीना में Independiente क्लब के साथ किया था. उस वक्त अगुएरो 15 साल के थे. 18 साल की उम्र में अगुएरो यूरोपियन फुटब़ल में एंट्री की और अपने प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बना लिया.
एगुएरो ने मैनचेस्टर सिटी के लिए सबसे ज्यादा 260 गोल किए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. अर्जेंटीना में Independiente क्लब से अगुएरो एटलेटिको मैड्रिड आए और यूरोपीय लीग में जीत दर्ज की थी. एटलेटिको मैड्रिड के बाद अगुएरो मैनचेस्टर सिटी के साथ में जुड़े थे.
अगुएरो ने अर्जेंटीना के लिए भी 15 साल फुटबॉल खेली और टीम के साथ 2014 में विश्व कप फाइनल भी खेला था. इसके अलावा अगुएरो 2021 में हुए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में अर्जेंटीना टीम के अहम हिस्सा थे. अर्जेंटीना ने यह खिताब अपने नाम किया था.