scorecardresearch
 

बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता का निधन, स्टार शटलर को आज मिलना था खेल रत्न

स्टार बैडमिंटन डबल्स खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) के पिता का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सात्विक ने चिराग शेट्टी के साथ मजबूत पुरुष युगल जोड़ी बनाई है.

Advertisement
X
Satwiksairaj Rankireddy (Getty)
Satwiksairaj Rankireddy (Getty)

भारत के स्टार बैडमिंटन डबल्स खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) के पिता आर काशी विश्वनाथम का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सात्विक इस समय 43वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं.

Advertisement

उन्हें गुरुवार को प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार मिलना था. उनके पिता को भी इस समारोह में भाग लेना था, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया. उनके पिता रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty.
Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty. (Getty)

परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सात्विक के पिता का आज सुबह निधन हो गया.’ अमलापुरम के रहने वाले 24 साल के सात्विक आज (गुरुवार) दोपहर आंध्र प्रदेश स्थित अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे.

सात्विक ने चिराग शेट्टी के साथ मजबूत पुरुष युगल जोड़ी बनाई है. इस जोड़ी ने 2022 में एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में तथा 2023 में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

यह जोड़ी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय डबल्स जोड़ी है.

Advertisement
Satwiksairaj Rankireddy and his father R Kasi Viswanatham (Instagram)
Satwiksairaj Rankireddy and his father R Kasi Viswanatham (Instagram)

सात्विक ने 2023 में 565 किमी/घंटा की गति तक पहुंचकर पुरुष खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज बैडमिंटन स्मैश का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पिता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट खोलते नजर आ रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement