Wushu Team India India in Asian Games: एशियन गेम्स का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये गेम्स 23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे. भारत के वुशू खिलाड़ी भी हांगझोउ में हिस्सा लेने जा रहे थे थे, लेकिन इन तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू ( Nyeman Wangsu), ओनिलु टेगा ( Nyeman Wangsu) और मेपुंग लाम्गू (Mepung Lamgu) को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया.
Asian Games की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
ये सभी भारतीय खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के रहने हैं. उनमें से एक को एक्रिडिएशन (मान्यता) मिल गया था और दो उसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब टीम बुधवार को चीन के लिए रवाना हुई तो उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि बोर्डिंग के लिए कोई उचित मंजूरी नहीं थी.
क्लिक करें: किसी को चोट, तो किसी को फॉर्म ने रोका... एशियन गेम्स से बाहर हैं ये स्टार भारतीय
इसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को दिल्ली में मौजूद जेएलएन स्टेडियम में स्थित SAI हॉस्टल में वापस लाया गया. चीन में वुशू टीम के एक शीर्ष सूत्र ने आजतक को बताया कि हमने इस मामले को एशियाई खेलों की आयोजन समिति और ओसीए (ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया) के साथ भी उठाया है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही मामला सुलझ जाएगा.
ओसीए से अधिकारियों ने किया संपर्क
आजतक से बात करते हुए एशियन गेम्स में मिशन इंडिया के शेफ भूपिंदर सिंह बाजवा ने कहा, 'मैं इस मामले को सुलझाने के लिए ओसीए के संपर्क में हूं. उनके मान्यता में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी और इसी वजह से वे विमान में सवार नहीं हो सके. अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत के अनुसार, ऐसा लगता है कि आज शाम तक चीन के लिए उड़ान भरने में सक्षम होंगे.