Asian Games Day 10, India vs Nepal Cricket Match Live Updates Scores, Schedule: 3 अक्टूबर को भारत ने क्रिकेट में सबसे पहले नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं दिन का पहला मेडल नौकायन में ब्रॉन्ज के रूप में आया. शाम आते-आते भारत के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में जलवा दिखाया और एक के बाद एक कई मेडल्स अपने नाम किए. भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.
भारत की अब तक की पदक तालिका
15 गोल्ड, 26 सिल्वर, 28 ब्रॉन्ज: कुल 69 मेडल
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): सिल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेलिंग): कांस्य
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): सिल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर
29: पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): सिल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूटिंंग): सिल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड
37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर
3 अक्टूबर को आए मेडल्स
61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज
62. प्रीति पवार (54 किग्रा: बॉक्सिंग): ब्रॉन्ज
63. विथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64: पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): सिल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: सिल्वर
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज
भारत एशियन गेम्स की मेडल टेबल में चौथे नंबर पर है. आज भारत को 2 गोल्ड समेत कुल 9 पदक मिले.
बॉक्सिंग में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. नरेंद्र (+92 किग्रा कैटगरी) सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता से 0-5 से हार गए.
Many congratulations to Narender on winning the #BronzeMedal in the Men’s Javelin +92kgs Boxing event!
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 3, 2023
Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/DqzDy0yt0n
भारत की अन्नू रानी ने एशिन गेम्स में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में 62.92 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया है. 2014 इंचियोन के बाद अन्नू का दूसरा एशियाड पदक है.
भाला फेंक में भारत की अन्नू रानी गोल्ड मेडल जीतने की की प्रबल दावेदार हैं. वह 62.92 मीटर के साथ फिलहाल सबसे आगे चल रही हैं.
तेजस्विन शंकर ने एशियन गेम्स के पुरुषों के डेकाथलॉन इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया है. शंकर ने डेकाथलॉन में यह मेडल हासिल किया. उन्होंने 7666 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया. तेजस्विन चीन के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट से 150 अंक पीछे रहे. पिछले दो दिनों से उन्हें ऐंठन महसूस हो रही थी, आज के इवेंट के लिए उन्होंने कल रात मेडिकल ट्रीटमेंट लिया था.
प्रवीण चित्रवेल ने ट्रिपल जंप (16.68 मीटर) में कांस्य पदक जीत लिया है.
The medal haul continues with great force as @PraveenChithra1 grabs another🥉for 🇮🇳🥳
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
The #TOPSchemeAthlete produced a leap of 16.68m in Men's Triple Jump Event 🥳
Great going champ! Many congratulations on your 🥉#AsianGames2022#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat… pic.twitter.com/FYnSCJJV9w
भारत के मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर एथलेटिक्स स्पर्धा सिल्वर मेडल हासिल किया है.
भारत की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीत लिया है.
भारत ने जीता दिन का तीसरा ब्रॉन्ज, विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स (बाधा दौड़) में यह पदक अपने नाम किया.
दीपिका पल्लीकल और हरिंंदर संधू ने स्क्वैश के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में मेडल पक्का कर लिया है.
Medal assured 🚨 Great news from the #Squash court!
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
🇮🇳’s mixed doubles pair, @DipikaPallikal & @sandhu_harinder secured a spot in the Semi-Finals by defeating the Philippines' team in the QFs.
Congratulations and all the best to both💪🏻👏#AsianGames2022#Cheer4India… pic.twitter.com/tzRYDKB9Of
Lovlina Borgohain Gold Asian Games: लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल मैच खेलेंगी. वहीं उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए अपना स्पॉट बुक कर लिया है. लवलीना ने थाई मुक्केबाज बाइसन मानेकोन को 5:0 से हराया. लवलीना ने मैच से जुड़े प्रेशर पर भी बात की.
4 भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए स्थान पक्का कर लिया है:
निकहत ज़रीन (50 किग्रा)
प्रीति पवार (54 किग्रा)
परवीन हुडा (57 किग्रा)
लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)
Lovely game by LOVLINA 💥🥊
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
🇮🇳's Boxer @LovlinaBorgohai conquers her semifinal bout and marches into the 75kg FINAL 🤩🔥
Despite a tough match, our champ not only won the bout but also bagged the #Paris2024 Olympics quote in Boxing💯👍🏻
Many Congratulations!#Cheer4India… pic.twitter.com/Gzi9sXDPsN
After her successful semi-final match, @LovlinaBorgohai reflects on the mindset and stress that surrounded her during the match and how she managed a comeback, ultimately bagging the #Paris2024 Quota.💥🥊
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
Listen In🔉
All the best for the Finals, champ👍🏻#Cheer4India#Hallabol… pic.twitter.com/rwBW0L1Vig
भारत को बॉक्सिंंग में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. प्रीति पवार सेमीफाइनल (54 किग्रा) में मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन मुक्केबाज चीन की चांग युआन से हार गईं. प्रीती ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही पेरिस ओलिंपिक के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी.
BRONZE FOR PREETI🥉
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
🇮🇳's Preeti clinches the Bronze🥉 after going down in a hard-fought semifinal bout at the #AsianGames2022 in 54kg Weight Category 💥🥊
With this medal, the Bronze 🥉 count of India stands at 2️⃣5️⃣ currently
Well done, champ✅#Cheer4India#JeetegaBharat… pic.twitter.com/W4vVR72X09
भारत और नेपाल के बीच हुए एशियन गेम्स के मैच में क्या हुआ, कैसे टीम इंडिया ने जीत दर्ज की? पढ़ें पूरी खबर...
ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा ने अखिल भारतीय पुरुष कंपाउंड फाइनल में जगह बनाई, एशियाई खेलों में तीरंदाजी में देश को 1-2 की बढ़त सुनिश्चित की. अभिषेक और ओजस पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे. भारत के लिए अब दो मेडल की पुष्टि हो गई है. ओजस ने क्ववार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में परफेक्ट 150 का स्कोर बनाकर फाइनल में प्रवेश किया.
.@archer_abhishek & Ojas Deotale will battle it out for the 🥇 in the Men’s Compound Archery Individual event. A 🥇 & 🥈 both confirmed.
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 3, 2023
Ojas moves into the Finals having scored a perfect 150 in the QF & SF.
Jyoti makes it to the final after beating Aditi in the SF 👏🏽🇮🇳 https://t.co/7DZmTuyFkI
भारत ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हरा दिया है. इस तरह भारत को एशियन गेम्स के सेमी फाइनल का टिकट मिल गया. नेपाली टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 179/9 का स्कोर ही खड़ा कर सकी. भारत की ओर से आवेश खान और रवि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे. इन दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं अर्शदीप सिंंह को 2 और साई किशोर को 1 सफलता मिली. वहीं वॉशिंंगटन सुंदर और शिवम दुबे को एक भी सफलता नहीं मिली.
🇮🇳 MEN'S CRICKET UPDATE🏏 #AsianGames2022#TeamIndia has secured a spot in the semi-finals with a 23-run victory against Nepal! 🎉🙌
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
🌟 @ybj_19's spectacular century stole the show with 100 runs in just 49 balls, including 8 fours and 7 sixes! 💯🔥
🎯 On the bowling front,… pic.twitter.com/gYNRrwo9vG
इस मैच में भारत की ओर यशस्वी जायसवाल ने 100 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने सबसे कम उम्र में भारत की ओर से टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने शुभमन गिल के रिकॉर्ड को तोड़ा. अब भारत के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए सेमीफाइनल के बाद फाइनल और जीतना होगा. गौरतलब है कि भारत की महिला टीम पहले ही क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत चुकी है.
Yashasvi Jaiswal's Maiden T20I 💯 powers India to a 23-run win against Nepal 👏#TeamIndia are through to the semifinals of the #AsianGames 🙌
— BCCI (@BCCI) October 3, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/wm8Qeomdp8#IndiaAtAG22 pic.twitter.com/3fOGU6eFXi
नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए. उसके हाथ में केवल एक विकेट शेष है. भारत का मैच जीतना तय है.
नेपाल को भारत के खिलाफ 18 गेंदों पर 47 रन चाहिए. उसके हाथ में अभी 3 विकेट हैं.
नेपाल के 6 विकेट गिर चुके हैं. अब नेपाल को 24 गेंदों पर 56 रन चाहिए.
पी.वी सिंधु ने वेन-ची को दूसरे राउंड में 21-10, 21-15 से हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में में प्रवेश कर लिया है.
नेपाल ने 15 ओवर के समापन पर 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं.
हमारी 🇮🇳 महिला हॉकी टीम ने #AsianGames2022 👍 के आखिरी लीग मैच में हॉन्ग कॉन्ग 13-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. महिला हॉकी टीम ने 4 लीग मैच खेले हैं (आज सहित). इसमें हमारी टीम 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ पूल में शीर्ष स्थान पर काबिज रही.
🇮🇳 SEMIFINAL BOUND!🏑
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
Our 🇮🇳 Women's Hockey Team has powered their way into the semifinals after defeating 🇭🇰 by 13-0 in the last league match of the #AsianGames2022 👍
So far, our girls have played 4 league matches (including today) which ended with 3 wins & 1 draw to finish… pic.twitter.com/NfJTGkw0LJ
नेपाल को जीत के लिए 36 गेंदों में 83 रन चाहिए. नेपाल के हाथ में अभी 6 विकेट हैं.
नेपाल को 48 गेंदों में 115 रनों की जरूरत
नेपाल ने 10 ओवर्स में 73 रन बना लिए हैं.
भारत के लिए दिन का पहला पदक आया है, अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने कैनो डबल 1000 मीटर में कांस्य पदक जीता. एशियाई खेलों के इतिहास में भारत के लिए यह कुल मिलाकर दूसरा Caoeing पदक है.
नेपाल ने भी तेज शुरुआत की है और 3 ओवर में 23 रन बना लिए हैं.
नेपाली टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है.
बेस्ट फिनिशर बन चुके रिंंकू सिंंह ने भारत के लिए आखिरी ओवर में 25 रन बटोरे
भारत ने एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में नेपाल के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में 202 रन बनाए. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 100, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 की सधी हुई पारी खेली. इसके बाद अंत में आकर शिवम दुबे (25) और सिक्सर किंग रिंकू सिंंह (37) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की.
भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रिंंकू सिंंह और शिवम दुबे मौजूद हैं.
शतक जड़ते ही अगली गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए. उन्होंने 49 गेंदों की पारी में 100 रन बनाए. इसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे.
यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंदों पर अपना टी20 शतक जड़ दिया है. वह एशियन गेम्स में भारत की ओर से शतक जड़ने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके जड़े.
भारत नेपाल के मैच में 5 ओवर का खेल बाकी है. यशस्वी जायसवाल शतक से महज 5 रन दूर हैं.
यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ इस अंदाज में की बल्लेबाजी
विकेेटकीपर जितेश शर्मा 5 रन बनाकर संदीप लामिछाने की गेंद पर आउट. संदीप ने अपनी ही गेंद पर उन्हें कैच आउट किया.
भारत की ओर अभी रिंकू सिंह,साई किशोर,शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई, आवेश खान,अर्शदीप सिंह को बल्लेबाजी करने आना है.
तिलक वर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए, अब क्रीज पर विकेटकीपर जितेश शर्मा आए हैं.
यशस्वी जायसवाल एशियन गेम्स में पहला शतक जड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने अब तक बेहद ताबड़तोड़ स्टाइल में बल्लेबाजी की है.
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन बनाकर आउट हुए, क्रीज पर अब तिलक वर्मा आ गए हैं.
भारत ने 10 ओवर में 104 रन बना लिए हैं.
भारत ने नेपाल के खिलाफ 9 ओवर में 96 रन बना लिए हैं. यशस्वी 66 और गायकवाड़ 25 रन बनाकर जमे हुए हैं.
भारत ने नेपाल के खिलाफ बेहद तेज शुरुआत की है. टीम इंडिया ने 4 ओवर में 54 रन बना लिए हैं.
भारत ने 3 ओवर में 38 रन बना लिए हैं.
जितेश शर्मा, रवि श्रीनिवासन साई किशोर ने किया है टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू
एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंंग कर रहे हैं. इस मैच में यदि बारिश के कारण व्यवधान होता है तो टीम इंडिया वरीयता में आगे होने की वजह से क्वालीफाई कर जाएगी.
नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने
भारत (प्लेइंग इलेवन): त्रतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
3 अक्टूबर 2023 एशियन गेम्स की लाइव कवरेज में आपका बहुत बहुत स्वागत है.