scorecardresearch
 
Advertisement

Asian Games Hangzhou IND vs AFG Match LIVE Score: क्रिकेट में भारत को गोल्ड, जानें बिना पूरा मैच खेले कैसी विजेता बनी टीम इंडिया?

aajtak.in | 07 अक्टूबर 2023, 5:05 PM IST

Asian Games Hangzhou Day 14, 7 October Updates, Highlights: एश‍ियन गेम्स में आज 14वां द‍िन हैं. क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, तीरंदाजी और कुश्ती के मुकाबले भारत के ल‍िहाज से अहम हैं. भारत ने हांगझोउ एश‍ियाड में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन किया है.

Hangzhou Asian Games: India cricket team gets gold medal after the match was called off due to rain Hangzhou Asian Games: India cricket team gets gold medal after the match was called off due to rain

हाइलाइट्स

  • हांगझोउ एश‍ियन गेम्स में आज है 14वां द‍िन
  • भारत की अद‍ित‍ि स्वामी ने कंपाउंड तीरंदाजी में जीता ब्रॉन्ज 
  • ज्योत‍ि वेन्नम ने कंपाउंड तीरंदाजी में झटका गोल्ड 
  • भारत ने एश‍ियाड में किया है ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन

Asian Games Hangzhou Day 14, 7 October Updates, Highlights: हांगझोउ एश‍ियाड में भारत ने इत‍िहास रच द‍िया है. भारत के एथलीट्स एक के बाद एक लगातार मेडल्स जीत रहे हैं. एश‍ियन गेम्स में आज (7 अक्टूबर) की लाइव कवरेज के लिए हमारे साथ बने रहें. हम आपको लगातार भारत के मेडल्स, खेलों से जुड़े अपडेट यहां बताते रहेंगे. आज भारत ने क्रिकेट, तीरंदाजी, कुश्ती और कबड्डी में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन किया है.

एश‍ियन गेम्स की फुल कवरेज के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें

भारत की अब तक की पदक तालिका

28 गोल्ड, 38 स‍िल्वर, 41 ब्रॉन्ज: कुल 107 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर 
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड  
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर  
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड

37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर

3 अक्टूबर को आए मेडल्स 

61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज 
62. प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज
63. व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64:  पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज   
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: स‍िल्वर  
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड 
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज 

4 अक्टूबर को आए मेडल्स
70: मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज 
71:  ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: म‍िक्सड टीम इवेंट): गोल्ड 
72:अनाहत सिंह- अभय सिंह  (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज
73: परवीन हुडा (बॉक्स‍िंंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज 
74: लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्स‍िंंग 66-75 KG): स‍िल्वर
75: सुनील कुमार (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
76: हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर
77: अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर
78: महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड
80: किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड

5 अक्टूबर को आए मेडल्स 
82: तीरंदाजी कंपाउड इवेंट (अद‍ित‍ि-ज्योत‍ि परनीत): गोल्ड
83: दीप‍िका पल्लीकल- हर‍िंंदर पाल संधू (स्क्वैश म‍िक्स्ड डब्ल्स): गोल्ड
84: अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी: पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा): गोल्ड

85. सौरव घोषाल, मेन्स सिंगल्स (स्क्वैश): सिल्वर
86. अंतिम पंघाल (कुश्ती): ब्रॉन्ज

6 अक्टूबर को आए मेडल्स
87. तीरंदाजी (महिला रिकर्व टीम: अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर भजन कौर): ब्रॉन्ज
88. एचएस प्रणॉय (बैडमिंटन): ब्रॉन्ज
89. सेपक टकरा (मह‍िला): ब्रॉन्ज 
90. अतनु दास, धीरज और तुषार शेल्के- मेन्स रिकर्व (तीरंदाजी): स‍िल्वर
91. सोनम मलिक (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
92. किरण बिश्नोई (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
93. अमन सहरावत (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
94. मेन्स टीम (ब्रिज): सिल्वर
95. मेन्स हॉकी टीम: गोल्ड

7 अक्टूबर को आए मेडल्स 

96. अद‍ित‍ि स्वामी (कंपाउंड तीरंदाजी): ब्रॉन्ज 
97: ज्योत‍ि वेन्नम (कंपाउंड तीरंदाजी): गोल्ड 
98. ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी ): गोल्ड 

99.  अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी): स‍िल्वर 
100. मह‍िला कबड्डी टीम: गोल्ड
101. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- चिराग शेट्टी (बैडमिंटन): गोल्ड
102: पुरुष क्रिकेट टीम: गोल्ड 

103: कबड्डी पुरुष टीम : गोल्ड 
104: महिला हॉकी: ब्रॉन्ज
105: दीपक पुनिया (रेसलिंग): सिल्वर
106. वूमेन्स शतरंज टीम: सिल्वर
107. मेन्स शतरंज टीम: सिल्वर

4:55 PM (एक वर्ष पहले)

चेस में भारत को दो सिल्वर

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दो और मेडल मिले हैं. चेस में भारत की महिला और पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 107 हो गई है.

3:40 PM (एक वर्ष पहले)

दीपक को सिल्वर

Posted by :- Anurag Jha

रेसलिंग में दीपक पुनिया को सिल्वर मेडल हासिल हुआ है. दीपक फाइनल मुकाबले में हसन यज़्दानिचराती से हार गए.

3:04 PM (एक वर्ष पहले)

कबड्डी में भी भारत को एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने पुरुष कबड्डी के फाइनल में ईरान को हराकर गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले मह‍िला कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मेडल जीता था.  

3:00 PM (एक वर्ष पहले)

मह‍िला हॉकी में कांस्य

Posted by :- Krishan Kumar

महिला हॉकी में मौजूदा चैंपियन जापान को 2-1 से हराकर भारत ने जीता कांस्य पदक जीता है. 

Advertisement
2:35 PM (एक वर्ष पहले)

क्रिकेट में आया गोल्ड मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत ल‍िया है. मैच रद्द हो गया. चूंकि भारतीय टीम रैंकिंग में अफगान‍िस्तान से आगे थी, इस कारण उसे गोल्ड मेडल म‍िला. भारतीय टीम को बार‍िश की वजह से बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.

क्ल‍िक करें: एश‍ियाड में भारत ने झटका क्रिकेट का गोल्ड मेडल, अधूरे मैच में कैसे टीम इंडिया बनी 'चैम्प‍ियन'?
 

2:33 PM (एक वर्ष पहले)

IND VS AFG Match Update: मैच हुआ तो भारत को इतना म‍िलेगा टारगेट

Posted by :- Krishan Kumar

अगर भारत और अफगान‍िस्तान के बीच एश‍ियन गेम्स क्रिकेट का फाइनल होता है तो भारत को नया लक्ष्य म‍िलेगा. 'क्रिकबज' के मुताब‍िक ऐसी स्थ‍ित‍ि में भारत को 5 ओवर का लक्ष्य हासिल करना होगा, वहीं टारगेट 40 रन के आसपास होगा. 

2:27 PM (एक वर्ष पहले)

भारत बनाम अफगान‍िसतान क्रिकेट गोल्ड मेडल मैच अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

INDIA Vs Afghanistan Cricket Gold Medal Match Update: भारत और अफगान‍िस्तान के बीच पुरुष क्रिकेट फाइनल (गोल्ड मेडल मैच) अभी भी रुका हुआ है. यदि यह मैच बार‍िश के कारण रद्द हो जाता है तो उच्च वरीयता प्राप्त होने के कारण भारत को स्वर्ण पदक जाएगा. 

2:16 PM (एक वर्ष पहले)

भारत-अफगान‍िस्तान एश‍ियन गेम्स गोल्ड मेडल मैच अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

भारत-अफगान‍िस्तान एश‍ियन गेम्स गोल्ड मेडल मैच अपडेट: फ‍िलहाल मैच से जुड़ा कोई सकारात्मक अपडेट सामने नहीं आया है. हांगझोउ में अभी भी बारिश हो रही है. 'क्रिकबज' के मुताब‍िक अफगानिस्तान संभवत: दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेगा. 

1:59 PM (एक वर्ष पहले)

सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास

Posted by :- Anurag Jha

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इतिहास रच दिया है. सात्विक-चिराग ने पुरुष डबल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. सात्विक-चिराग ने फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया के किम वोंग और चोई सोल को 21-18, 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. पहली बार एशियाई खेलों में भारत ने बैडमिंटन में गोल्ड जीता है.

Advertisement
1:40 PM (एक वर्ष पहले)

IND Vs AFG Match Weather: भारत-अफगान‍िस्तान के मैच में बार‍िश होती रही तो क्या होगा?

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍ियन गेम्स का गोल्ड मेडल मैच 20 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. अगर मैच में बारिश जल्दी नहीं रुकी तो ओवर कम हो सकते हैं. इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी बार‍िश हुई थी. ज‍िस वजह से मैच में ओवर्स घटा द‍िए गए थे. 

1:32 PM (एक वर्ष पहले)

बार‍िश की वजह से रुका भारत-अफगान‍िस्तान का गोल्ड मेडल मैच

Posted by :- Krishan Kumar

बार‍िश की वजह से भारत और अफगान‍िस्तान का एश‍ियन गेम्स में हो रहा गोल्ड मेडल मैच रुक गया है. अफगान‍िस्तान ने 112/5 (18.2 ओवर्स) का स्कोर खड़ा कर लिया है. 

1:20 PM (एक वर्ष पहले)

IND vs AFG Score: 2 ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Krishan Kumar

IND vs AFG Cricket Score: अफगान‍िस्तान  ने 18 ओवर्स में 109/5 रन बना ल‍िए हैं. शाह‍िदुल्लाह (48) जमे हुए हैं. वहीं वहीं कप्तान गुलबदीन नईब 26 रन बना चुके हैं. 

1:16 PM (एक वर्ष पहले)

AFG vs IND Score: 3 ओवर का खेल है बाकी

Posted by :- Krishan Kumar

अफगान‍िस्तान  ने 17 ओवर्स में 98 रन बना ल‍िए हैं. शाह‍िदुल्लाह अर्धशतक के नजदीक हैं. वहीं कप्तान गुलबदीन नईब 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

1:10 PM (एक वर्ष पहले)

IND vs AFG Cricket, Gold Medal Match: 4 ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Krishan Kumar

अफगान‍िस्तान ने 16 ओवर्स में 89/5 का स्कोर खड़ा कर लिया है. अब 4 ओवर्स का खेल बाकी है. 

Advertisement
12:57 PM (एक वर्ष पहले)

AFG vs IND Score: 6 ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Krishan Kumar

IND vs AFG Gold Medal Asian Games Match: अभी 6 ओवर का खेल बाकी है. अफगान‍िस्तान ने 80/5 का स्कोर खड़ा कर लिया है. 

12:52 PM (एक वर्ष पहले)

AFG vs IND Score: 13 ओवर में अफगान‍िस्तान का स्कोर 70/5

Posted by :- Krishan Kumar

IND vs AFG Gold Medal Asian Games Match: अफगान‍िस्तान ने 13 ओवर में 5 विकेट खोकर 70 रन बना ल‍िए हैं. अभी 7 ओवर्स का खेल बाकी है. 

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

अफगान‍िस्तान का पांचवां विकेट गिरा

Posted by :- Krishan Kumar

अफगान‍िस्तान का पांचवां विकेट करीम जनात (5) के रूप में गिरा. उनको शाहबाज अहमद ने बोल्ड किया. अफगान‍िस्तान टीम का स्कोर 52/5

12:38 PM (एक वर्ष पहले)

AFG vs IND Score: अफगान‍िस्तान के चार विकेट आउट

Posted by :- Krishan Kumar

अफगान‍िस्तान की टीम के 4 विकेट ग‍िर चुके हैं. चौथा विकेट अफसर जजई (15) का गिरा. उनको रव‍ि ब‍िश्नोई ने आउट किया. अफगान‍िस्तान का स्कोर 49/4 है. इस ओवर के बाद 10 ओवर का खेल होना बाकी है. 

 

12:35 PM (एक वर्ष पहले)

IND vs AFG Score: अफगान‍िस्तान का स्कोर 47/3

Posted by :- Krishan Kumar

IND vs AFG Gold Medal Asian Games Match: अफगान‍िस्तान ने 9 ओवर्स में 3 व‍िकेट 47 रन बना लिए हैं. 

Advertisement
12:32 PM (एक वर्ष पहले)

अफगान‍िस्तान की पारी संभली

Posted by :- Krishan Kumar

लगातार 3 विकेट गंवाने के बाद अफगान‍िस्तान की हालत अब सुधर गई है. अफगान‍िस्तान ने  8 ओवर में 39 रन बना ल‍िए हैं. शाह‍िदुल्लाह कमल (13), अफसर जजई (14) टिके हुए हैं. 

12:11 PM (एक वर्ष पहले)

अफगान‍िस्तान का एक और विकेट आउट

Posted by :- Krishan Kumar

अफगान‍िस्तान को 3.2 ओवर्स में 12 रन पर एक और झटका लगा है, नूर अली जादरान (1) रन पर आउट हो गए. अफगान‍िस्तान का स्कोर 12/3  

12:05 PM (एक वर्ष पहले)

अफगान‍िस्तान की हालत खराब

Posted by :- Krishan Kumar

अफगान‍िस्तान को पहला झटका लगा है. श‍िवम दुबे ने पहले जुबैद अकबरी (5) को आउट किया. फ‍िर अफगान‍िस्तान के 9 रन के स्कोर पर अर्शदीप स‍िंंह ने मोहम्मद शहजाद (4) को चलता किया.  

11:59 AM (एक वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (व‍िकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह

11:57 AM (एक वर्ष पहले)

अफगान‍िस्तान की भारत के ख‍िलाफ एश‍ियन गेम्स के लिए प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नईब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान

Advertisement
11:41 AM (एक वर्ष पहले)

क्रिकेट: भारत ने टॉस जीता, पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने एश‍ियन गेम्स के गोल्ड मेडल मैच में टॉस जीत ल‍िया है. अफगान‍िस्तान की टीम की पहले बल्लेबाजी करेगी.

11:28 AM (एक वर्ष पहले)

मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और अफगान‍िस्तान के बीच एश‍ियन गेम्स के मैच में मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो रही है.   

10:59 AM (एक वर्ष पहले)

भारत और अफगान‍िस्तान में होगी क्रिकेट के गोल्ड मेडल के लिए भ‍िड़ंत

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍ियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट का गोल्ड मेडल के लिए मैच भारत और अफगान‍िस्तान के बीच होगा. थोड़ी देर में होगा टॉस. 


 

 

10:43 AM (एक वर्ष पहले)

दीपक पुन‍िया अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

कुश्ती फ्री स्टाइल 86 किग्रा सेमीफाइनल: दीपक पुनिया हांगझोउ में सेमीफाइनल की जीतकर आगे बढ़ने वाले पहले पहलवान बन गए. उन्होंने सेमीफाइनल में जवराइल शापिएव को 4-3 से हराया. वह हसन यज़्दानिचराती से भिड़ेंगे. 

10:23 AM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को एश‍ियन गेम्स में पटका

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को एश‍ियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हरा दिया है. 

Advertisement
9:40 AM (एक वर्ष पहले)

कुश्ती: दीपक पुन‍िया सेमीफाइनल में पहुंचे

Posted by :- Krishan Kumar

कुश्ती में दीपक पुनिया (86 किग्रा) जापानी पहलवान पर 7-3 से जीत के साथ सेमीफाइल में पहुंच गए हैं. यश 74 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए. 

8:32 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने सभी ख‍िलाड़‍ियों को दी बधाई, 10 को करेंगे ख‍िलाड़‍ियों से मुलाकात

Posted by :- Krishan Kumar

PM Narendra Modi on 100 Asian Games Medals: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एश‍ियाड में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन करने वाले ख‍िलाड़‍ियों को बधाई दी है. उन्होंने X पर ल‍िखा, " एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. प्रत्येक प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. "

8:11 AM (एक वर्ष पहले)

भारत के कुल मेडल हुए 100, चीन है टॉप पर, देखें अपडेटेड पदक ताल‍िका

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने एश‍ियन गेम्स में 100 पदक जीत ल‍िए हैं, लेकिन एश‍ियन गेम्स की पदक ताल‍िका में टॉप पर चीन है. 

asian Games

8:09 AM (एक वर्ष पहले)

एशियन गेम्स में भारत को पहली बार 100 मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Krishan Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एश‍ियन गेम्स में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन करने वाले ख‍िलाड़‍ियों को बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने मह‍िला कबड्डी टीम, तीरंदाजी टीम के ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन पर उनकी जमकर प्रशंसा की. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है. बिरला ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों ने 100 मेडल की संकल्प की सिद्धि की है, हमारे खिलाड़ी आज दुनिया में किसी से कम नहीं हैं. उनके कठिन परिश्रम और समर्पण से देश को गौरव बढ़ा रहा है. वह समय दूर नहीं जब हर खेल में भारत का डंका बजेगा. 

8:00 AM (एक वर्ष पहले)

कबड्डी में मह‍िला टीम ने जीता गोल्ड, कुल पदक हुए 100

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के कुल पदक अब 100 हो गए हैं. इनमें 25 स्वर्ण पदक हैं. भारत की बेट‍ियों ने रोमांचक फाइनल में चीनी ताइपे को 26-24 से हराकर महिला कबड्डी में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. भारत के लिए ये ऐत‍िहास‍िक स्वर्ण पदक है. क्योंकि क्योंकि इससे भारत को कुल मिलाकर 100वां पदक और 25वां स्वर्ण मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कबड्डी टीम को बधाई दी है.  

Advertisement
7:30 AM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में गोल्ड और स‍िल्वर पर भारत का कब्जा, कुल मेडल हुए 99

Posted by :- Krishan Kumar

तीरंदाजी: कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में ओजस देवताले ने हमवतन अभिषेक वर्मा को 148-147 से हराया. इस तरह भारत ने इस इवेंट में गोल्ड और स‍िल्वर मेडल पर कब्जा किया. 

7:22 AM (एक वर्ष पहले)

14 अक्टूबर का पहला मेडल ज्योत‍ि के नाम रहा

Posted by :- Krishan Kumar

आज जब एश‍ियाड में इवेंट्स की शुरुआत हुई तो द‍िन का पहला मेडल भी भारत की ज्योत‍ि वेन्नम ने जीता. 

7:16 AM (एक वर्ष पहले)

एशियन गेम्स में 14वें दिन भारत का कार्यक्रम (7 अक्टूबर 2023)

Posted by :- Krishan Kumar

तीरंदाजी
सुबह 6:10 बजे: कंपाउंड महिला कांस्य पदक मैच में अदिति स्वामी बनाम रतिह फदली (इंडोनेशिया). 

सुबह 6:30 बजे: कंपाउंड महिला स्वर्ण पदक मैच में ज्योति सुरेखा वेन्नम बनाम सो चैवोन (दक्षिण कोरिया). 

सुबह 7:10 बजे: कंपाउंड पुरुष स्वर्ण पदक मैच में अभिषेक वर्मा बनाम ओजस देवताले.

स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग

सुबह 6:30 बजे: शिवानी चरक और सानिया शेख महिला बोल्डर एवं लीड सेमीफाइनल.

जू-जित्सु:

सुबह 6:30 बजे से:

पुरुषों के 85 किग्रा अंतिम 32 चरण के मैच में उमा रेड्डी और अमरजीत सिंह.

महिलाओं के 63 किग्रा अंतिम मैच में किरण कुमारी.

केनोए स्लालोम:

सुबह 6:55  शुभम केवट और हितेश केवट पुरुष कायाक सेमीफइनल.

कबड्डी:

सुबह 7 बजे: महिला फाइनल में भारत बनाम चीनी ताइपे.

12:30: पुरुष फाइनल में भारत बनाम ईरान.

कुश्ती:

सुबह 7:30 बजे से: पुरुष फ्रीस्टाइल में यश (74 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), विक्की (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा). 

क्रिकेट:

सुबह 11:30 : पुरुष फाइनल में भारत बनाम अफगानिस्तान.

शतरंज:

दोपहर 12:30 बजे: पुरुष और महिला टीम के नौवें दौर का मैच.

हॉकी:

दोपहर 1:30 बजे: भारत बनाम जापान, कांस्य पदक मैच.

बैडमिंटन:

दोपहर लगभग 1:30 बजे: पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम चोई सोलग्यू और किम वोन्हो (दक्षिण कोरिया). 

वॉलीबॉल:

सुबह 8:00 बजे: महिलाओं के नौवें स्थान का प्ले ऑफ: भारत बनाम हांगकांग

सॉफ्ट टेनिस:

सुबह 7:30 : राग श्री मनोगारबाबू कुलंदावेलु महिला एकल क्वार्टर फाइनल . 

अंकित पटेल पुरुष एकल के दूसरे चरण में

7:05 AM (एक वर्ष पहले)

भारत के कुल मेडल्स हुए 97, जानें कहां रहा है भारत का अब तक परचम

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के हांगझोउ एश‍ियन गेम्स खेलों में आए हैं इतने मेडल्स, भारत का ये प्रदर्शन किसी भी एश‍ियाड में सबसे बेहतरीन है.  

7 तीरंदाजी
29 एथलेटिक्स
22 शूटिंग
2 बैडमिंटन
5 मुक्केबाजी
1 ब्र‍िज 
1कैनोइंग
1 क्रिकेट
2 घुड़सवारी 
1 गोल्फ
1 हॉकी
2 रोलर स्केट्स
5 रोइंग
3 नौकायन
1 सेपक टकरा
5 स्क्वैश
1 टेबल टेन‍िस 
2 टेनिस
5 कुश्ती
1 वुशू

6:50 AM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में गोल्ड और ब्रॉन्ज पर भारत का कब्जा

Posted by :- Krishan Kumar

तीरंदाजी के महिला कपाउंड इवेंट में भारत की ज्योति वेन्नम ने दक्षिण कोरिया की सो चाए को 149-145 से हराया ओर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं अदिति स्वामी ने कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अदिति ने इंडोनेशियाई तीरंदाज को 146-140 से हराया. दोनों ही तीरंदाजों ने एश‍ियाड में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन किया है. विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता ज्योति ने तीसरा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता है. यह भारत के लिए 7वां पदक और कंपाउंड में 5वां स्वर्ण पदक है, भारत की सभी कैटगरी में जीत म‍िली है. 1975 में आधुनिक तीरंदाजी शुरू होने के बाद से भारत ने एशियन गेम्स में पहली बार सबसे ज्यादा 9 पदक जीते हैं. 

हांगझोउ में ज्योति वेन्नम ने ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन किया है. वह अब तक कुल म‍िलाकर तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 

🥇 कपांउड व्यक्तिगत
🥇 कंपाउंड महिला टीम
🥇 कंपाउंड म‍िक्सड टीम

Advertisement
6:42 AM (एक वर्ष पहले)

एश‍ियन गेम्स 7 अक्टूबर 2023 की लाइव कवरेज

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍ियन गेम्स 7 अक्टूबर 2023 की लाइव कवरेज में हम आपका बहुत-बहुत स्वागत करते हैं. भारत एश‍ियन गेम्स में 100 पदक जीतने की ओर अग्रसर है. अब तक भारत कुल 96 पदक जीत चुका है. 

Advertisement
Advertisement