scorecardresearch
 

Asian Games Hangzhou: भारत ने चीन को स‍िखाया सबक, वुशू ख‍िलाड़‍ियों को वीजा ना मिलने पर लिया सख्त एक्शन

एश‍ियन गेम्स चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू हुए थे. इसमें हिस्सा लेने पहुंचे भारत के तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू, ओनिलु टेगा और मेपुंग लाम्गू को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया था. अब इस मामले में भारत की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है. जानें पूरा मामला...

Advertisement
X
Wushu Team India in Asian Games (File/ Getty)
Wushu Team India in Asian Games (File/ Getty)

India vs China Wushu Asian Games Controversy: आईओए (Indian Olympic Association) ने मेजबान देश चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. दरअसल, वुशु खिलाड़ियों को एश‍ियन गेम्स में भाग लेने के लिए वीजा नहीं दिया जा सका था. IOA ने यह मुद्दा भी उठाया है कि उद्घाटन समारोह में भारतीय दल को ठीक से नहीं दिखाया गया था. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि IOA ने इस संबंध में ओसीए (Olympic Council of Asia) को पत्र लिखा है.  वुशु मुद्दे के कारण आईओए उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा था. 

एश‍ियन गेम्स का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये गेम्स 23 सितंबर से शुरू हुए और 8 अक्टूबर तक चलेंगे. भारत के वुशू ख‍िलाड़ी भी हांगझोउ में हिस्सा लेने जा रहे थे थे, लेकिन इन तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू ( Nyeman Wangsu), ओनिलु टेगा ( Nyeman Wangsu) और मेपुंग लाम्गू (Mepung Lamgu) को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया.  

Asian Games की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

ये सभी भारतीय खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के रहने हैं. उनमें से एक को एक्रिडिटेशन (मान्यता) मिल गया था और दो उसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब टीम बुधवार को चीन के लिए रवाना हुई तो उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि बोर्डिंग के लिए कोई उचित मंजूरी नहीं थी. 

क्ल‍िक करें: किसी को चोट, तो किसी को फॉर्म ने रोका... एशियन गेम्स से बाहर हैं ये स्टार भारतीय

Advertisement

इसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को दिल्ली में मौजूद जेएलएन स्टेडियम में स्थ‍ित SAI हॉस्टल में वापस लाया गया था. चीन में वुशू टीम के एक शीर्ष सूत्र ने आजतक को बताया था कि हमने इस मामले को एशियाई खेलों की आयोजन समिति और ओसीए (ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया) के साथ भी उठाया गया था. 

अनुराग ठाकुर ने दौरा रद्द किया था 

चीन की इस हरकत के विरोध में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया था. वे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीन जाने वाले थे. 

चीन की प्रतिक्रिया आई थी सामने

बीजिंग ने गत शुक्रवार को तीन भारतीय एथलीटों को प्रवेश देने से इनकार करने के अपने फैसले को उचित ठहराया था. चीन का कहना है कि इन खिलाड़ियों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे.

हालांकि, माना जा रहा था कि कि अरुणाचल प्रदेश से होने की वजह से चीन ने इन खिलाड़ियों को एंट्री देने से मना किया था. क्योंकि चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताते हुए अपना दावा करता है.  चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन वैध दस्तावेजों के साथ एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए सभी एथलीटों का स्वागत करता है. 

OCA का आया था बयान 

उधर, OCA की एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष वेई जिजहोंग ने बाद में दावा किया था कि भारतीय एथलीटों को चीन में प्रवेश के लिए वीजा दे दिया गया था. उन्होंने कहा, इन भारतीय एथलीटों को चीन में प्रवेश करने के लिए पहले ही वीजा मिल चुका है. चीन ने किसी भी वीजा से इनकार नहीं किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement