scorecardresearch
 

Beijing Winter Olympics 2022, Corona Cases: बीजिंग विंटर ओलंपिक में पहले ही दिन कोरोना का प्रकोप, सामने आए 45 नए केस

बीजिंग में शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के बाद विंटर ओलंपिक का आगाज़ हुआ. पहले दिन ही यहां पर कोरोना के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें कई खिलाड़ी भी चपेट में आए हैं.

Advertisement
X
Beijing Winter Olympics 2022 corona cases (Photo: Xi Jingping, PTI)
Beijing Winter Olympics 2022 corona cases (Photo: Xi Jingping, PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजिंग में हुआ विंटर ओलंपिक का आगाज़
  • 20 फरवरी तक होना है इवेंट का आयोजन

Beijing Winter Olympics 2022, Corona Cases: चीन के बीजिंग में शुक्रवार को विंटर ओलंपिक 2022 की शुरुआत हो गई है. रंगारंग कार्यक्रम के बीच इस बड़े महाइवेंट की शुरुआत हुई, लेकिन अब इसके तुरंत बाद ही बीजिंग में कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं. बीजिंग ओलंपिक के ऑर्गनाइजर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी तक 45 नए कोरोना केस मिले हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ओलंपिक विलेज में जो 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 20 से अधिक खिलाड़ी या स्टाफ हैं, जबकि अन्य लोग वो हैं जो एयरपोर्ट से सीधे विलेज में आए हैं. इनमें मीडिया से जुड़े लोग, इवेंट से जुड़े लोग और बाकी शामिल हैं. हालांकि, ऑर्गनाइजर्स की ओर से बयान दिया गया है कि उन्हें उम्मीद थी कि इवेंट शुरू होने के तुरंत बाद इस तरह के मामले सामने आएंगे, ऐसे में उनकी तैयारी पूरी है. 

माना जा रहा है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तो कोरोना केस की संख्या कम होगी. क्योंकि उद्घाटन समारोह की वजह से मेहमानों की संख्या ज्यादा थी, इसके अलावा खेल आगे बढ़ेगा तो इवेंट्स और भीड़ कम होती रहेगी. बता दें कि 23 जनवरी से अबतक विंटर ओलंपिक के क्षेत्र में 353 कोरोना के केस आ चुके हैं.

Advertisement

क्लिक करें: चीन को मिला भारत का करारा जवाब, विंटर ओलंपिक सेरेमनी का किया बायकॉट

भारत के आरिफ खान ने थामा था तिरंगा

आपको बता दें कि भारत की तरफ से अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्र की परेड में भारतीय ध्वज फहराते नजर आए. उद्घाटन समारोह प्रतिष्ठित बर्डस नेस्ट स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसने 2008 में ग्रीष्मकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह की भी मेजबानी की थी.

भारत राष्ट्रों की परेड में 23वां देश था और 31 वर्षीय स्कीयर लाल जैकेट पहने भारतीय ध्वज लिए हुए थे, साथ में कुछ सहयोगी कर्मचारी भी थे. इस साल, शीतकालीन ओलंपिक इतिहास में पहली बार प्रत्येक राष्ट्र के दो ध्वजवाहक थे, एक पुरुष और एक महिला. बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने जम्मू-कश्मीर के स्कीयर की सराहना करते हुए कहा कि बीजिंग 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र एथलीट हैं.

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले आरिफ खान, शीतकालीन खेलों के एक संस्करण में दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. वह 13 फरवरी को विशाल स्लैलम इवेंट और 16 फरवरी को स्लैलम में प्रतिस्पर्धा करेंगे. आरिफ खान ने दुबई में स्लैलम में बीजिंग शीतकालीन खेलों के लिए और दिसंबर में मोंटेनेग्रो में 14वें स्थान पर रहने वाले विशाल स्लैलम के लिए क्वालीफाई किया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement