scorecardresearch
 

Beijing Winter Olympics 2022: चीन में 'गुंडागर्दी', ओलंपिक की कवरेज कर रहे पत्रकार को LIVE TV पर घसीटा

प्रेस स्वतंत्रता रिपोर्ट के अनुसार चीन में स्वतंत्र रिपोर्टिंग को रोकने एवं बदनाम करने के लिए सरकार के प्रयास जारी हैं. जिसके परिणामस्वरूप विदेशी पत्रकारों को अभूतपूर्व बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
Sjoerd den Daas
Sjoerd den Daas
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का हो चुका आगाज
  • कवरेज करने गए डच पत्रकार के साथ बदसलूकी

Beijing Winter Olympics 2022: बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 का शनिवार को शानदार आगाज हुआ. भले ही आधिकारिक तौर पर खेलों का आयोजन शुरू हो चुका है, लेकिन चीनी अधिकारियों ने दुनिया के बाकी हिस्सों को दिखा दिया है कि वे खेलों के दौरान भी किसी भी प्रकार से प्रेस की स्वतंत्रता को अनुमति नहीं देंगे.

Advertisement

इसी कड़ी में नीदरलैंड्स के पत्रकार से लाइव टीवी रिपोर्टिंग में बदसलूकी की खबर सामने आई है. डच ब्रॉडकास्टर NOS की एक वीडियो क्लिप में बीजिंग खेलों को कवर करने गए पत्रकार को सुरक्षा गार्ड ने ऑन एयर घसीटा. वह सुरक्षा गार्ड लाल रंग की पट्टी पहने हुए देखा जा सकता है.

शुअर्ड डेन डास नाम के इस डच रिपोर्टर ने इस वाकये के दौरान अपना शो जारी रखने का प्रयास किया, लेकिन NOS के स्टूडियो का प्रसारण काट दिया गया. डेली बीस्ट के अनुसार पत्रकार की रिपोर्ट पर्याप्त फोटोजेनिक (आकर्षक चित्र) नहीं थी क्योंकि मिस्टर डेन दास फैशनेबल बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम की बजाय खराब रोशनी वाली सड़क पर शूटिंग कर रहे थे.

एक ट्विटर पोस्ट में डच ब्रॉडकास्टर एनओएस ने लिखा, 'हमारे संवाददाता डेन डास को दोपहर 12:00 बजे सुरक्षा गार्ड्स ने कैमरे से दूर खींच लिया था. दुर्भाग्य से, यह चीन में पत्रकारों के लिए एक दैनिक वास्तविकता बन चुका है. वह ठीक हैं और कुछ मिनट बाद अपनी कहानी खत्म करने में सक्षम थे.

Advertisement

द फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब ऑफ चाइना (FCCC) की पिछले महीने प्रकाशित प्रेस स्वतंत्रता रिपोर्ट के अनुसार स्वतंत्र रिपोर्टिंग को रोकने एवं बदनाम करने के लिए सरकार के प्रयास जारी हैं. जिसके परिणामस्वरूप विदेशी पत्रकारों को अभूतपूर्व बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

शीतकालीन ओलंपिक में आरिफ खान भारत की ओर से भाग लेने वाले इकलौते एथलीट हैं. जम्मू कश्मीर के आरिफ 13 फरवरी को विशाल स्लैलम इवेंट और 16 फरवरी को स्लैलम इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे. आरिफ ने दुबई ओलंपिक क्वालिफायर में अल्पाइन स्कीइंग स्लैलम श्रेणी में कोटा हासिल करने के एक महीने बाद दिसंबर में मोंटेनेग्रो में आयोजित प्रतियोगिता के जरिए ज्यांट स्लैलम का कोटा पक्का किया.

 

 

Advertisement
Advertisement