इंसान में कुछ करने की ललक हो तो उम्र भी उसके आड़े नहीं आती है. हरियाणा की भगवानी देवी ने भी इसी तरह की मिसाल पेश की है. 94 साल की भगवानी ने फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड और दो ब्रॉन्ज जीते. स्वदेश लौटने पर भगवानी देवी का दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार तरीके से स्वागत हुआ.
दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए उनके प्रशंसक भी पहुंचे थे. साथ ही भगवानी देवी के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. भगवानी देवी ने अपनी खुशी जताने में देर नहीं लगाई और वह एयरपोर्ट पर डांस करने लगीं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है. भगवानी ने कहा कि वह पदक जीत भारत का नाम रोशन करके काफी खुश हैं.
भगवानी देवी को अब 'क्वीन ऑफ एथलेटिक्स' कहा जा रहा है. खेल मंत्रालय ने भगवानी को उनकी इस शानदार जीत पर बधाई दी है. इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी और पीयूष गोयल समेत दूसरे नेताओं ने भगवानी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
चेन्नई में जीते थे तीन पदक
वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 1975 में हुई थी. इस टूर्नामेंट में 35 या उससे ज्यादा साल के एथलीट ही भाग ले सकते हैं. इस बार यह टूर्नामेंट 29 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया गया. भगवानी देवी ने 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में महज 24.74 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा शॉटपुट में भी वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहीं.
यह पहला मौका नहीं है जब भगवानी देवी ने पदक जीते हों. चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भगवानी ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के लिए क्वालिफाई कर लिया था.