टोक्यो ओलंपिक 2021 में रिकॉर्ड मेडल जीतने के बाद अब भारत सरकार ने पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत खेल मंत्रालय ने अपनी टीम मिशन ओलंपिक सेल में 7 दिग्गज इंटरनेशनल एथलीट्स को शामिल किया है. इनके मार्गदर्शन में नए चैंम्पियन तैयार किए जाएंगे.
यह बाद खुद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. उन्होंने ट्वीट किया कि हम पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारियों को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं. यही कारण है कि 7 दिग्गज इंटरनेशनल इंडियन एथलीट्स को मिशन ओलंपिक सेल में शामिल किया गया है.
ये हैं सात दिग्गज
अनुराग ने लिखा कि इन सभी सातों एथलीट्स का अनुभव हमें एक चैम्पियन एथलीट तैयार करने वाला सिस्टम तैयार करने में मददगार होगा. दूसरे ट्वीट में अनुराग ठाकुर ने उन सात पूर्व खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्हें ओलंपिक सेल में शामिल किया. यह दिग्गज पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया, लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज, हॉकी प्लेयर सरदार सिंह, वीरेन रस्किन्हा, शूटर अंजलि भागवत, टेबल टेनिस प्लेयर मोनालिसा बरुआ मेहता और बैडमिंटन स्टार तृप्ति मुरुंगडे हैं.
I am pleased to appoint ex-athletes @bhaichung15 (Football),@anjubobbygeorg1 (Athletics),@IamSardara_08 (Hockey),@AnjaliB_Oly (Shooting),@virenrasquinha (Hockey),@Monalis60971861 (Table Tennis) & @TMurgunde (Badminton)
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 2, 2021
as the new MOC members.#AimingHigher
2/2 https://t.co/4xBZt4xRQ2
क्या है मिशन ओलंपिक सेल
केंद्र सरकार ने 2016 में मिशन ओलंपिक सेल का गठन किया था, जिसका नाम टॉप्स है. इसके जरिए एथलीट्स की ट्रेनिंग, बोर्डिंग, लॉजिंग ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाती है. साथ ही बेहतर ट्रेनिंग के लिए खिलाड़ियों को विदेश भी भेजा जाता है. पिछले साल बजरंग पूनिया को भी भेजा गया था. इस स्कीम के तहत उन प्रतिभाओं को तलाशने का अभियान चलाया जा रहा है जो मुख्य धारा से कटे हुए हैं.