भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडकर रच कर इतिहास रच दिया था. स्वर्ण पदक जीतने के बाद निकहत ट्विवटर पर ट्रेंड कर गई थीं. गोल्ड जीतने के बाद निकहत जरीन ने कहा था कि उनका सपना ट्विटर पर ट्रेंड करना था, जो पूरा हो गया. अब ट्विटर ने निकहत जरीन को खास तोहफा दिया है.
निकहत को भेंट किए गए मोमेंटो में उनके ट्विटर पर नंबर-1 ट्रेंड होने को दर्शाया गया है. निकहत ने इस खास गिफ्ट के लिए ट्विटर इंडिया का आभार जताया है.
निकहत जरीन ने पिछले महीने 52 किलोग्राम भारवर्ग में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता था. गोल्ड मेडल जीतने के बाद निकहत को तेलंगाना सरकार ने दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. साथ ही निकहत ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
25 साल की निकहत जरीन वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं. भारतीय दिग्गज एमसी मैरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड 6 बार गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी. भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय बॉक्सर हैं.
निकहत जरीन ने Strandja Memorial में भी मेडल जीता था, जिसके चलते वह इस टूर्नामेंट में दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई थीं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट को मात दी थी. अब वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद निकहत जरीन से भारतीय फैन्स की म्मीदें बढ़ गई हैं. निकहत की निगाहें 2024 के पेरिस ओलंपिक पर होंगी.