scorecardresearch
 

इस महिला पर ऐसे भड़का कोच का गुस्सा, चलते मैच में सिर से मारी टक्कर, Video

यह वाकया ब्राजील की घरेलू फुटबॉल लीग में नोवा वेनेसिया और डेसपोर्टिवा के बीच क्वार्टरफाइनल मैच में हुआ. मैच को नोवा टीम ने 3-1 से जीत लिया...

Advertisement
X
Brazil Football Match (Twitter)
Brazil Football Match (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फुटबॉल मैच के दौरान कोच ने की अभद्रता
  • ब्राजील के घरेलू टूर्नामेंट में हुआ यह वाकया

खेल में फैन्स, खिलाड़ी और स्टाफ इतने खो जाते हैं कि कभी-कभी अपना आपा खो देते हैं. कई बार फुटबॉल मैच में खिलाड़ियों और फैन्स के बीच आपस में लड़ाइयां भी देखी गई हैं. चलते मैच में एक खिलाड़ी दूसरे को टक्कर मार देता है, तो कोई किसी को दांतों से काट लेता है. ऐसे कई वाकये देखने को मिलते हैं.

Advertisement

इस बार फुटबॉल मैच में अजीब वाकया देखने को मिला. यहां एक टीम के कोच ने महिला से ही अभद्रता कर दी. वह रेफरी के किसी फैसले से खुश नहीं थे. इसी दौरान बीच मैदान में आ गए और बहस करने लगे. इसी दौरान लाइन्सवुमन भी उन्हें समझाने आईं तो कोच ने उन पर सिर से टक्कर मार दी.

ब्राजील के घरेलू टूर्नामेंट में हुआ ये वाकया

यह वाकया ब्राजील की घरेलू फुटबॉल लीग (Campeonato Capixaba) में हुआ. दो टीमें नोवा वेनेसिया (Nova Venecia) और डेसपोर्टिवा (Desportiva) के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया. इसी दौरान हाफटाइम की सीटी बजने के बाद डेसपोर्टिवा टीम के कोच राफेल सोरियानो (Rafael Soriano) फील्ड पर आ गए और रेफरी के किसी फैसले से नाराज होकर बहस करने लगे. इसको लेकर उन्हें वॉर्निंग के तौर पर येलो कार्ड भी दिखाया, लेकिन वे इससे भी नहीं माने. 

Advertisement

बीच बचाव के लिए आई थी लाइन्सवुमन

इसी दौरान जब तनाव ज्यादा बढ़ने लगा तो बीच बचाव करने के लिए लाइन्सवुमन मार्सिएली नेटो (Marcielly Netto) भी आ गईं. इसी दौरान कोच राफेल और ज्यादा उग्र हो गए और मार्सिएलो के समझाने के दौरान उन पर ही सिर से टक्कर मारकर हमला कर दिया. इस हमले में मार्सिएलो की नाक में चोट लगी है. तुरंत ही गार्ड मैदान पर आए और मार्सिएलो को कवर किया. 

यह मैच नोवा वेनेसिया ने 3-1 के अंतर से जीता

मैच के बाद एक क्लब ने बयान जारी कर राफेल के इस काम की निंदा की. मैच का नतीजा भी राफेल की टीम के खिलाफ ही रहा. इस मुकाबले को नोवा वेनेसिया ने आसानी से जीत लिया. इस टीम ने डेसपोर्टिवा को 3-1 के अंतर से शिकस्त दी.

 

Advertisement
Advertisement