BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2021 में भारत को बड़ा झटका लगा है. स्टार शटलर पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, यानी इस बार वह अपना टाइटल नहीं बचा पाएंगी.
पीवी सिंधु को दुनिया की नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर ताइ ज़ू यिंग ने मात दी. 42 मिनट चले इस मुकाबले में पीवी सिंधु 17-21, 13-21 से हार गईं.
Despite brilliant efforts, @Pvsindhu1 won't progress further at #BWFWorldChampionships2021 but what a year it has been for 2️⃣ time Olympic medalist.
— BAI Media (@BAI_Media) December 17, 2021
You did well champ, get some rest, see you in 2022 🙌#WorldChampionships2021#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/ARTS2q2QUA
चाइनीज़ ताइपे की ताइ ज़ू यिंग से पीवी सिंधु की ये लगातार पांचवीं हार है. अभी तक दोनों के बीच 20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 15 में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है. टोक्यो ओलंपिक-2020 में पीवी सिंधु को सेमीफाइल में ताइ ज़ू यिंग ने ही हराया था.
पीवी सिंधु ने पिछली बार इस चैम्पियनशिप को अपने नाम किया था. ऐसे में वह वर्ल्ड सिंगल्स की कैटेगरी में छठा मेडल जीतने से चूक गईं. मैच में लगातार पीवी सिंधु पिछड़ती हुई नज़र आईं और ताइ की स्पीड के आगे उनका बस नहीं चला. पीवी सिंधु को मैच में कई बार कोर्ट कवर करने, ड्रॉप शॉट में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि पीवी सिंधु दुनिया की नंबर सात खिलाड़ी हैं और दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं. पीवी सिंधु ने 2019 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ताइ जू को मात दी थी.