Tamil Nadu Kabaddi players attacked in Punjab: पंजाब के बठिंडा में इंटर-यूनिवर्सिटी इवेंट के दौरान तमिलनाडु की कबड्डी खिलाड़ियों पर शुक्रवार (24 जनवरी) को हमला हो गया. इस मामले में तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने भी प्रतिक्रिया दी. दावा किया जा रहा है कबड्डी मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम ने महिला खिलाड़ियों पर हमला किया, बाद में अन्य लोग भी शामिल हो गए. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. कुर्सियां भी तोड़ी गईं.
दरअसल, मैच रेफरी के एक फैसले से खिलाड़ी नाखुश होने के बाद यह लड़ाई शुरू हुई. मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी, पेरियार यूनिवर्सिटी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी और भारथिअर यूनिवर्सिटी जैसे विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट एथलीट 'नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी एंड ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (महिला) चैंपियनशिप 2024-25' में हिस्सा ले रहे थे.
It is shocking that Tamil Nadu women players who went to play Kabaddi in Punjab were attacked. The attack took place during a Kabadi match between Punjab and Tamil Nadu. I urge the Punjab Chief Minister Bhagwant Mann ji to take appropriate enquiry and action on attackers.… pic.twitter.com/vIZrG0EsVn
— Devakumaar (@DevakumaarOffcl) January 24, 2025
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक- खिलाड़ियों पर पहले एक प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों द्वारा हमला किया गया था. बाद में दरभंगा विश्वविद्यालय के साथ मैच के दौरान मदर टेरेसा विश्वविद्यालय के खिलाफ 'फाउल अटैक' के कारण विवाद शुरू हो गया. कबड्डी मैच के रेफरी ने मदर टेरेसा टीम के एक सदस्य पर हमला किया, उससे पहले खिलाड़ी फाउल की अपील पर बहस कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में खिलाड़ियों को कुछ लोगों से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे अधिकारी थे या दर्शक. इस दौरान दोनों तरफ से कुर्सियां भी फेंकी गईं और एक दूसरे को लातें-घूसें मारते हुए देखा जा सकता है.
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान भी इस पूरे मामले पर आया है. उन्होंने कहा कि लड़कियां सुरक्षित हैं और जल्द ही वापस आएंगी.
#WATCH | Chennai: On Kabaddi players from the state attacked in Punjab, Tamil Nadu Deputy CM Udhayanidhi Stalin says, "There was a small incident today morning. I have spoken to the Physical Education Director, Kalaiarasi. Now everything is under control. There are no major… pic.twitter.com/C24kRLLGlI
— ANI (@ANI) January 24, 2025
उन्होंने कहा- आज सुबह (24 जनवरी) एक छोटी सी घटना हुई. मैंने फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर श्री कलैयारसी से बात की है. अब सब कुछ नियंत्रण में है. कोई बड़ी चोट या कुछ भी नहीं है. छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. वे दिल्ली लौटेंगे और आज रात उन्हें दिल्ली हाउस (दिल्ली में तमिलनाडु हाउस) में ठहराया जाएगा. वे परसों रात दिल्ली से रवाना होंगे. वे बहुत जल्द चेन्नई पहुंचेंगे.