भारत के लिए गुरुवार (28 जुलाई) का दिन खास होने वाला है, एक तरफ बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो रही है जहां पर भारतीय खिलाड़ी ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु के चेन्नई में चेस ओलंपियाड की शुरुआत हो रही है. 44वें चेस ओलंपियाड का आयोजन चेन्नई में हो रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
यह ओलंपियाड 28 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त को खत्म होगा. पहले यह इवेंट रूस में होना था, लेकिन रूस-यूक्रेन की जंग की वजह से इसे चेन्नई के महाबलीपुरम में शिफ्ट किया गया था. इस इवेंट में कुल 2000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो कि 200 देशों के खिलाड़ी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट को लेकर ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने बुधवार शाम को लिखा कि मैं चेन्नई में होने वाले 44वें चेस ओलंपियाड के उद्घाटन के दौरान चेन्नई में मौजूद रहूंगा. यह भारत के लिए एक स्पेशल टूर्नामेंट है, गर्व की बात है कि इसका आयोजन भारत में हो रहा है. इस इवेंट का तमिलनाडु में होना और भी खास है, क्योंकि यहां का शतरंज से खास रिश्ता है.
I am looking forward to being in Chennai for the inauguration of the 44th Chess Olympiad at 6 PM tomorrow evening. This is a special tournament and it is our honour that it is being held in India, that too in Tamil Nadu, which has a glorious association with chess.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2022
चेस ओलंपियाड के लिए तैयार है चेन्नई
चेन्नई में इस महाइवेंट के लिए खास तैयारी की गई है, यहां शहर के कई हिस्सों को शतरंज थीम से सजा रखा है. साथ ही इवेंट के लोगो की तस्वीर भी बड़े-बड़े पोस्टर्स में शहर में लगे हैं, जिनपर ‘नम्मा चेन्नई, नम्मा चेस’ लिखा है.
ओपनिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, ऐसे में शहर में सुरक्षा व्यवस्था को काफी टाइट रखा गया है. चेन्नई में करीब 22 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. 28 और 29 जुलाई को शहर में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगेगी. पीएम मोदी 28 जुलाई को चेस ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद 29 जुलाई को उन्हें अन्ना यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना है.