प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को लॉन्च किया. यहां रंगारंग कार्यक्रम के बीच इसे लॉन्च किया गया, इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी यहां पर मौजूद रहे.
ये पहली बार हो रहा है जब चेस ओलंपियाड से पहले इस तरह टॉर्च रिले निकाला जा रहा है. अभी तक ओलंपिक खेलों में ही ऐसा होता था, लेकिन इंटरनेशनल चेस बॉडी ने इस बार चेस ओलंपियाड में भी इसे लागू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर चेस ओलंपियाड 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट Koneru Humpy के साथ चेस भी खेला और इवेंट की शुरुआत की.
Amazing moment! 😍Koneru Humpy @humpy_koneru, winner of GOLD medal at Chess Olympiad 2020 playing chess with Prime Minister Narendra Modi. #ChessOlympiad @aicfchess pic.twitter.com/xChzghn6ZF
— Karamdeep 🎥📱 (@oyeekd) June 19, 2022
इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पहली बार है जब भारत इस इवेंट को होस्ट कर रहा है. हमें गर्व है कि ये खेल अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है, आज शतरंज फिर अपने जन्मस्थान में वापस लौटा है. पीएम मोदी बोले कि भारत चतुरंग के रूप में सदियों पहले इसे खेलता था.
दिल्ली से शुरुआत होने के बाद यह टॉर्च देश के अलग-अलग 75 शहरों से गुजरेगी. अंत में 27 जुलाई को यह महाबलिपुरम में पहुंचेगी. जिसके बाद 28 जुलाई से चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी. चेस ओलंपियाड 10 अगस्त 2022 तक चलेगा.
PM Modi launches torch relay for 44th Chess Olympiad #ChessOlympiad #OlympiadFlame #India4ChessOlympiad https://t.co/WPc1d9LPPR
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) June 19, 2022
44वें चेस ओलंपियाड का आयोजन इस साल भारत में होना है, ऐसे में पूरी दुनिया की नज़रें यहां पर टिकी हैं. 28 जुलाई से चेन्नई में शुरू होने वाले इस महाइवेंट से पहले नई दिल्ली में ओलंपियाड टॉर्च रिले लॉन्च की जा रही है.