scorecardresearch
 

Surfer Chris Davidson: पब के बाहर लड़ाई, फिर पड़ा ऐसा पंच... बीच सड़क पर हो गई ऑस्ट्रेलियन सर्फर क्रिस डेविडसन की मौत

क्रिस डेविडसन के साथ यह घटना ऑस्ट्रेलिया के छोटे से शहर साउथ वेस्ट रॉक्स में हुई है. प्रो-सर्फर डेविडसन का पब के बाहर किसी बात को लेकर 42 साल के एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया. पब के बाहर बहस के दौरान ही आरोपी ने डेविडसन के चेहरे पर एक तेज पंच मार दिया था. इससे खिलाड़ी का सिर फुटपाथ से टकरा गया.

Advertisement
X
Surfer Chris Davidson (Twitter)
Surfer Chris Davidson (Twitter)

Surfer Chris Davidson: खेल जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया में एक पूर्व सर्फर क्रिस डेविडसन की एक दुर्घटना में मौत हो गई. उनका एक पब के बाहर किसी शख्स से झगड़ा हो गया था. इसके बाद उस आरोपी ने क्रिस को एक पंच मार दिया.

Advertisement

इसी के बाद 45 साल के क्रिस डेविडसन का सिर फुटपाथ से टकरा गया और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपी को जमानत देने से भी इनकार कर दिया है. 

डेविडसन को मौके पर भी इलाज दिया गया था

पुलिस ने बताया कि क्रिस डेविडसन के साथ यह घटना ऑस्ट्रेलिया के छोटे से शहर साउथ वेस्ट रॉक्स में हुई है. प्रो-सर्फर डेविडसन का पब के बाहर किसी बात को लेकर 42 साल के एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया. पब के बाहर बहस के दौरान ही आरोपी ने डेविडसन के चेहरे पर एक तेज पंच मार दिया था. इससे खिलाड़ी का सिर फुटपाथ से टकरा गया.

पुलिस के मुताबिक, क्रिस डेविडसन को मौके पर भी कुछ इलाज दिया गया. मगर बात नहीं बनी. यहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इस दौरान क्रिस डेविडसन ने दम तोड़ दिया. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को जमानत देने से भी इनकार कर दिया गया.

Advertisement

19 साल की उम्र में मिली थी लोकप्रियता

बता दें कि डेविडसन का गृह शहर सिडनी ही रहा है. यहीं वह पले और बड़े हुए हैं. क्रिस डेविडसन ने 2010 और 2011 में वर्ल्ड सर्फिंग टूर में भाग लिया था. क्रिस डेविडसन ने लगातार दो हीट में वर्ल्ड चैम्पियन केली स्लेटर को हराया था. स्लेटर ने भी डेविडसन को श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियन सर्फर क्रिस डेविडसन को 1996 में ऑस्ट्रेलिया के बेल्स बीच में रिप कर्ल प्रो में वाइल्डकार्ड एंट्री मिली थी. यहीं से डेविडसन 19 साल की उम्र में ही काफी लोकप्रिय हो गए थे.

सबसे स्टाइलिश सर्फर थे डेविडसन

11 बार के वर्ल्ड चैम्पियन स्लेटर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस व्यक्ति के साथ कई शानदार मुकाबले हुए. मैं जिन्हें जानता हूं, उन सबसे बेहतरीन वह सर्फर में से एक थे.' इनके अलावा सर्फिंग न्यू साउथ वेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्क विंडन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मिस्टर डेविडसन सबसे स्टाइलिश सर्फर में से एक थे.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement