scorecardresearch
 

Commonwealth Games last day Schedule: कॉमनवेल्थ का आज फाइनल-डे, भारत के 6 मेडल मैच, सिंधु-लक्ष्य पर नजरें, देखें शेड्यूल

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स अब अपने आखिर दौर में पहुंच गया है. बैडमिंटन खिलाड़ी आज आखिरी दिन तीन गोल्ड दिला सकते हैं. महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु और पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन का फाइनल मुकाबला है. इसके अलावा पुरुष डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के फाइनल मुकाबले में दावेदारी पेश करेंगे. ..

Advertisement
X
PV Sindhu (Twitter)
PV Sindhu (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज आखिरी दिन
  • भारत के पास 5 गोल्ड मेडल जीतने का मौका

Commonwealth Games last day Schedule: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स अब अपने आखिर दौर में पहुंच गया है. आज (8 अगस्त) इन गेम्स का आखिर दिन है. इस दिन भारत के पास 5 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा. सबसे ज्यादा नजरें भारतीय बैडमिंटन स्टार्स पर रहेंगी.

Advertisement

बैडमिंटन खिलाड़ी आखिरी दिन तीन गोल्ड दिला सकते हैं. महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु और पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन का फाइनल मुकाबला है. इसके अलावा पुरुष डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के फाइनल मुकाबले में दावेदारी पेश करेंगे. 

शाम को हॉकी में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 गोल्ड जीते हैं. जानिए आखिर दिन भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल...

बैडमिंटन:

महिला सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच (पीवी सिंधु) : दोपहर 1:20 से
पुरुष सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच (लक्ष्य सेन) दोपहर 2:10 से
पुरुष डबल्स गोल्ड मेडल मैच (सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) दोपहर 3 बजे से

टेबल टेनिस:

पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच: जी साथियान दोपहर 3:35 से
पुरुष सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच: अचंता शरत कमल दोपहर 4:25 से

Advertisement

हॉकी:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पुरूष हॉकी फाइनल (शाम 5 बजे से)

मेडल टैली में भारत का ये हाल

भारत ने 10वें दिन यानि रविवार को कुल 15 मेडल हासिल किए, इसके बावजूद भारत अब भी मेडल टैली में पांचवें स्थान पर ही है. भारत के नाम 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं. मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है.

वहीं मेजबान इंग्लैंड 55 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे एवं कनाडा 22 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड भारत से एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर है.

 

Advertisement
Advertisement