कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को चार-चारकामयाबी हासिल हुई है. ये चारों कामयाबी भारत को वेटलिफ्टिंग में हासिल हुई है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया. वहीं संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. देर रात बिंदियारानी देवी ने भी सिल्वर मेडल जीतकर भारत को एक और कामयाबी दिलाई.
पहले संकेत ने खोला खाता
सबसे पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले संकेत महादेव सरगर ने मेन्स इवेंट के 55 किग्रा इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. संकेत सरगर ने दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए यह सिल्वर अपने नाम कर लिया. दूसरे राउंड के आखिर दो अटेंप में संकेत चोटिल भी हुए थे. दूसरे अटेंप में संकेत ने 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन उठा नहीं सके. फिर मेडिकल टीम ने संकेत को देखा और तुरंत इलाज किया. इसके बाद संकेत ने तीसरा अटेंप भी लिया, जो कामयाब नहीं रहा.
फिर गुरुराजा का धमाल
संकेत के बाद मेडल जीतने की बारी गुरुराजा पुजारी की थी और वह ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उम्मीदों पर खरे उतरे. गुरुराजा पुजारी ने स्नैच में 118 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 151 का स्कोर बनाया. यानी कि उन्होंने कुल 269 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया.
ये भी पढ़े- कॉमनवेल्थ में भारत को मिला पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव ने जीता सिल्वर
गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ में भी गुरुराजा पुजारी ने सिल्वर मेडल जीता था. तब गुरुराजा ने स्नैच में 111 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर बनाया. यानी उस वक्त गुरुराजा ने कुल 249 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी.
अंत मे मीराबाई चनू ने रचा इतिहास
इसके बाद महिला वर्ग के 49 किलो भारवर्ग में मीराबाई से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी और उन्होंने निराश कतई नहीं किया.टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो का अटेम्पट सफलतापूर्वक पूरा किया.
मीराबाई चनू ने गोल्डकोस्ट में हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही मीराबाई 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी मीराबाई ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. अब उन्होंने बर्मिंघम ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारतवासियों को खुशियों की सौगात दी है.
आखिर में बिंदियारानी का कमाल
देर रात बिंदिया रानी देवी ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया. बिंदिया रानी ने स्नैच में 86 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 116 का स्कोर बनाया. यानी कि उन्होंने कुल 202 का स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है.