scorecardresearch
 

Commonwealth Games 2022: पिता चलाते हैं पान की दुकान, जानें कौन हैं कॉमनवेल्थ में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले संकेत

Sanket Mahadev Sargar: संकेत महादेव सरगर ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिला कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का यह पहला मेडल है. संकेत सरगर महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं. वेटलिफ्टिंग में भारत को और भी मेडल मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
संकेत सरगर
संकेत सरगर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संकेत महादेव सरगर ने जीता सिल्वर मेडल
  • CWG 2022 में यह भारत का पहला मेडल रहा

Sanket Mahadev Sargar: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदकों का खाता खुल गया है. संकेत महादेव सरगर ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग  में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. संकेत सरगर ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिला कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. उन्होंने पहले राउंड यानी स्नैच में बेस्ट 113 KG भार उठाया था. इसके बाद दूसरे राउंड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 KG भार उठाकर मेडल अपने नाम किया.

Advertisement

महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत का वेटलिफ्टिंग से गहरा लगाव रहा है. 21 साल के संकेत कोल्हापुर के शिवाजी यूनिवर्सिटी में इतिहास के छात्र हैं. वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में भी चैम्पियन रहे थे. संकेत 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (कुल 256 किलो) भी रखते हैं.

ओलंपिक में गोल्ड जीतना चाहते हैं संकेत

संकेत के पिता की सांगली में पान की दुकान है. वह अपने पिता को अब आराम करते हुए देखना चाहते हैं. संकेत ने हाल ही में कहा, 'अगर मैं गोल्ड जीत लेता हूं तो अपने पिता की मदद करूंगा. उन्होंने मेरे लिए काफी मेहनत किया है. मैं उन्हें अब खुशियां देना चाहता हूं.' संकेत का टारगेट पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतना है.'

Advertisement

राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के जरिए किया क्वालिफाई

संकेत ने पिछले साल पटियाला में हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान दर्ज किया. साथ ही संकेत महादेव सरगर ताशकंद में आयोजित 2021 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे थे. इसके जरिए सरगर ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी क्वालिफाई किया. पोडियम पर टॉप रहने के साथ संकेत महादेव ने 113 किग्रा भार उठाकर स्नैच में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था. संकेत कॉमनवेल्थ 2022 में  भाग ले रहे सबसे युवा भारतीय भारोत्तोलकों में से एक हैं.

पिछली बार गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में सतीश शिवलिंगम और आर वेंकट राहुल ने स्वर्ण पदक जीता था. संकेत से भी पदक की उम्मीद थी, लेकिन वह चोटिल होने के चलते आखिरी राउंड में सही से भार लिफ्ट नहीं कर सके. भरोत्तोलन को 1950 में पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया था. भारत को अबकी इस खेल में काफी मेडल की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement