scorecardresearch
 

Commonwealth Games day 5 Schedule: कॉमनवेल्थ में आज भारत के 9 मेडल मैच? देखें पांचवें दिन का पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन यानी आज भारतीय खिलाड़ियों को 9 मेडल मैचों में उतरना है. बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच में भारतीय टीम को मलेशिया से भिड़ना है. इसके अलावा लॉन बॉल में भी आज भारतीय टीम मेडल मैच में उतरेगी. शाम को टेबल टेनिस में भी मेडल आने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
X
PV Sindhu (Twitter)
PV Sindhu (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CWG 2022 में भारत ने अब तक 9 मेडल जीते
  • 5वें दिन भारत को 9 मेडल मैचों में खेलना है

Commonwealth Games 2022 day 5 Schedule: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज (2 अगस्त) पांचवां दिन है. भारत ने अब तक 9 मेडल जीते हैं. पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों को 9 मेडल मैचों में उतरना है. ऐसे में आज कई मेडल आने की उम्मीद हैं.

Advertisement

पांचवें दिन बैडमिंटन में भी मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच होना है. इसमें भारतीय टीम को मलेशिया से भिड़ना है. इसके अलावा लॉन बॉल में भी आज भारतीय टीम गोल्ड मेडल मैच में उतरेगी. शाम को टेबल टेनिस में भी मेडल आने की पूरी उम्मीद है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में मंगलवार (पांचवें दिन) को भारत का शेड्यूल

बैडमिंटन 

मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच    -  रात 10 बजे
इंडिया vs मलेशिया

----------


टेबल टेनिस

मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच    -  शाम 6 बजे
इंडिया vs सिंगापुर

-----------

तैराकी:


पुरुष:

200 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट दो श्रीहरि नटराज - दोपहर 3.04 बजे

1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट एक - अद्वैत पेज - दोपहर 4.10 बजे

1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट दो - कुशाग्र रावत - शाम 4.28 बजे

------

कलात्मक जिम्नास्टिक:

पुरुष:

Advertisement

वॉल्ट फाइनल - सत्यजीत मंडल - शाम 5.30 बजे

पैरलेल बार- फाइनल - सैफ तंबोली - शाम 6.35 बजे

----

मुक्केबाजी:

63.5-67 किग्रा (वेल्टरवेट) - प्री-क्वार्टर फाइनल - रोहित टोकस रात 11.45 बजे


----

लॉन बॉल:

महिला:

फोर स्पर्धा - स्वर्ण पदक मैच - शाम 4.15 बजे

पेयर स्पर्धा - पहला दौर - दोपहर एक बजे

ट्रिपल स्पर्धा - पहला दौर - दोपहर एक बजे

पुरुष:

सिंगल स्पर्धा - पहला दौर - शाम 4.15 बजे)

फोर स्पर्धा - पहला दौर - रात 8.45 बजे

ट्रिपल स्पर्धा - दूसरा दौर- रात 8.45 बजे

----


हॉकी:

महिला पूल ए - भारत बनाम इंग्लैंड - शाम 06.30 बजे

----

एथलेटिक्स:

पुरुष:

लंबी कूद क्वालिफाइंग दौर - एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनस याहिया - दोपहर 2.30 बजे

ऊंची कूद क्वालिफाइंग दौर - तेजस्विनी शंकर - रात 12.03 बजे

महिला:

चक्का फेंक फाइनल - सीमा पूनिया, नवजीत कौर ढिल्लों - रात 12.52 बजे

----

स्क्वैश:


महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल - सुनयना सारा कुरुविला - रात 8.30 बजे

पुरुष एकल सेमीफाइनल - सौरव घोषाल रात 9.15 बजे

----

वेटलिफ्टिंग:

महिला:

76 किग्रा - पूनम यादव - दोपहर 2 बजे

87 किग्रा - उषा बन्नौर एनके - रात 11 बजे

पुरुष:

96 किग्रा - विकास ठाकुर - शाम 06.30 बजे

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement