खेल जगत पर एक बार फिर कोरोना का साया मंडराने लगा है. क्रिकेट और फुटबॉल से लेकर टेनिस तक खेल के हर विभाग में कोरोना ने अपनी एंट्री शुरू कर दी है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में अब तक 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
इनमें इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और मैच रेफरी डेविड बून शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ट्रेविस हेड भी कोरोना संक्रमित होकर सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में तो कोरोना बम ही फूट गया. 31 दिसंबर को दो टीमों के 11 खिलाड़ी समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए. ऐसे में अब टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे. इससे एक दिन पहले भी एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य के संक्रमित होने के बाद एक मैच टाल दिया था.
मेसी समेत 4 फुटबॉलर को कोरोना
फुटबॉल में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) भी संक्रमित हो गए हैं. फ्रेंच कप में अपने क्लब PSG की ओर से सोमवार को लियोनेल मेसी को मैच खेलना था. इससे ठीक पहले हुए कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. PSG के मुताबिक, मेसी समेत टीम के कुल 4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि नेमार जूनियर की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है.
टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोरोना
साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी में ही खेला जाना है. इससे पहले ही टूर्नामेंट में कोरोना की एंट्री हो गई. दरअसल, टूर्नामेंट में शामिल होने से पहले ही वर्ल्ड नंबर-5 प्लेयर रूस के आंद्रे रुबलेव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके आंद्रे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे स्पेन के बार्सिलोना में ही आइसोलेट हैं.
वहीं, पिछले साल ही यूएस ओपन खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की Emma Raducanu भी दिसंबर में कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. हालांकि, वे ठीक होकर अब आइसोलेशन से बाहर आ गई हैं. 19 साल की Emma Raducanu ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले होने वाले वार्मअप इवेंट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. उनका मानना है कि आइसोलेशन से बाहर आने के बाद यह इवेंट बहुत जल्दी हो रहा है, जिसमें वे शामिल नहीं होंगी.