scorecardresearch
 

Denmark Open: श्रीकांत का जोरदार आगाज, हमवतन प्रणीत को दी मात

Denmark Open Super 1000 tournament : पुरुष एकल वर्ग में पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत और भारत के ही समीर वर्मा ने जीत के साथ शुरुआत की. श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था.

Advertisement
X
Kidambi Srikanth. (Getty)
Kidambi Srikanth. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेनमार्क ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट
  • भारत के समीर वर्मा ने जीत के साथ शुरुआत की

डेनमार्क ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत और भारत के ही समीर वर्मा ने जीत के साथ शुरुआत की.

Advertisement

श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था. उन्होंने हमवतन बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से हराया. वहीं, 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने थाईलैंड के 21वीं रैंकिंग वाले कुन्लावुट विदितसर्न को 21-17, 21-14 से मात दी .

दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से हो सकता है. वहीं, समीर डेनमार्क के तीसरी वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोंसेन से खेल सकते हैं.

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को मलेशिया के गो जे फेइ और नूर इजुद्दीन ने 21-18, 21-11 से हराया.

Advertisement
Advertisement