दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के छोटे भाई और पूर्व फुटबॉलर ह्यूगो माराडोना का निधन हो गया है. वह 52 वर्ष के थे. इटली के क्लब नैपोली ने उनके निधन की घोषणा की. उनकी मौत का कारण नहीं बताया गया है.
डिएगो के आग्रह पर नैपोली ने 1987 में ह्यूगो को असकोली से ऋण पर लिया था. इसके अलावा वह रायो वालेकानो, रैपिड वियना और दुनिया के कई अन्य क्लबों की तरफ से भी खेले. वह नेपल्स में रहते थे. डिएगो माराडोना का 13 महीने पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
दरअसल, उन्होंने भी अपने बड़े भाई डिएगो की तरह प्रोफेशनल फुटबॉल में हिस्सा लिया. ह्यूगो ने अर्जेंटीना, स्पेन, जापान और इटली में फुटबॉल मुकाबले खेले. इसके अलावा ह्यूगो मैराडोना ने अर्जेंटीना अंडर-16 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है.
ह्यूगो माराडोना साल 2004-5 में प्यूर्टो रिको क्लब के साथ बतौर मैनेजर भी जुड़े थे. उनकी भी हाइट काफी कम थी. ह्यूगो को 1987 में इटालियन फुटबॉल क्लब नेपोली ने अपने साथ जोड़ा था, जिसके बाद उनके बड़े भाई डिएगो के कहने पर उन्हें दूसरे इटालियन क्लब Ascoli को लोन पर दे दिया था.
इसके पहले ह्यूगो ने अपने करियर की शुरुआत 19985 में अर्जेंटिनोस जूनियर्स क्लब के साथ की थी. इसी साल ह्यूगो ने अर्जेंटीना अंडर- 16 का भी प्रतिनिधित्व किया था. पिछले साल 25 नवंबर को ह्यूगो के बड़े भाई और महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने अंतिम सांस ली थी.
ये भी पढ़ें-