scorecardresearch
 
Advertisement

E-Salaam Cricket 2021: गांगुली ने बताया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के जीत का फॉर्मूला

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 जून 2021, 5:47 PM IST

E- Salaam Cricket 2021: क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर 'सलाम क्रिकेट' आपके करीब लाता है क्रिकेट के उन दिग्गज सितारों को, जिनके विचार, जिनकी कहानियां और कुछ रोचक किस्से आप जानना चाहते हैं. 'सलाम क्रिकेट' के मंच पर आज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह समेत कई बड़े चेहरे जुटे और क्रिकेट से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया. 'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर टीम इंडिया के भविष्य पर खुलकर चर्चा हुई. दिनभर के अपडेट्स और दिग्गजों की बातचीत आप यहां देख सकते हैं.

सौरव गांगुली (फाइल फोटो) सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
4:20 PM (3 वर्ष पहले)

बड़े मैच बिना प्रेशर के नहीं जीते जाते- गांगुली

Posted by :- Ajit Tiwari

गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड में प्रेशर तो हमेशा रहता है फिर चाहे आप पहले बल्लेबाजी करो या गेंदबाजी करो. बड़े मैचों में प्रेशर झेलकर ही जीत हासिल होती है. ओवरसीज कंडिशन में पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. भारत को इस पर ध्यान देना होगा, कड़े फैसले लेने होंगे. दोनों टीमें बेहद ताकतवर हैं. 

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी - गांगुली

Posted by :- Ajit Tiwari

गांगुली ने गेंदबाजी पर कहा कि टीम इंडिया के पास ऐसा गेंदबाजी अटैक है जो 20 विकेट ले सकता है. बुमराह, शमी, सिराज और ईशांत किसी भी टीम को मात दे सकते हैं. लेकिन इसके लिए टीम को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. 300 से 350 रन स्कोर करना होगा. स्विंग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. 

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय ओपनर्स के लिए गांगुली ने दी नसीहत

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम की बल्लेबाजी पर सौरव गांगुली ने कहा कि इंडिया के बाहर ओवरसीज कंडिशन में ओपनिंग बहुत बड़ा मुद्दा हो जाता है. इससे पहले हमारे पास सहवाग जैसे बल्लेबाज थे जो बाहर के पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते थे. रोहित और शुभमन अगर नए बॉल को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं तो बाकी के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसान हो जाएगी. पिछले 15-20 सालों में गेम बदल चुका है, तेजी से रन बनते हैं. लेकिन इसके बाद भी ओपनर को नए बॉल को पुराना करना होगा. हालांकि, इंग्लैंड में गेंद जल्दी पुरानी नहीं होती लेकिन फिर भी नए गेंद के मुकाबले पुराने गेंद से बल्लेबाजी करना आसान होगा.

4:11 PM (3 वर्ष पहले)

अतीत को भूलकर नई शुरुआत करना होगा- गांगुली

Posted by :- Ajit Tiwari

सौरव गांगुली ने कहा कि 2015 और 2019 वर्ल्ड खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम काफी दमदार है. लेकिन मैं चाहता हूं कि भारत जीते. भारत इंग्लैंड में स्ट्रगल क्यों करता है. इस पर गांगुली ने कहा कि 2007 के बाद भारत का तीनों टूर पर खराब प्रदर्शन रहा है. लेकिन हर दिन एक नया दिन होता है और नया मैच होता है. भारत को पिछला भूल जाना चाहिए और बेहतर तरीके से आगे बढ़ना चाहिए. इंग्लैंड में अनुभवी खिलाड़ियों पर दारोमदार होगा, क्योंकि वहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. 

Advertisement
4:06 PM (3 वर्ष पहले)

WTC वर्ल्ड कप जैसा- गांगुली

Posted by :- Ajit Tiwari

'सलाम क्रिकेट' के 'द किंग मेकर' सेशन में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप वर्ल्ड कप के बराबर है. यह फाइनल मैच बहुत बड़ा मौका है किसी भी खिलाड़ी के लिए. मुझे लगता है कि विराट कोहली बहुत ज्यादा खुश होंगे क्योंकि वो टीम इंडिया की कप्तानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कर रहे हैं. खेल में कोई भी जीत सकता है और न्यूजीलैंड वर्तमान में बेहतरीन फॉर्म में है. यह उनकी बेस्ट टीम है. साथ ही न्यूजीलैंड के पास दो टेस्ट खेलने का एडवांटेज भी है. दरअसल, इंग्लैंड में इंग्लैंड को हराना बड़ी बात है और न्यूजीलैंड ने यह कर दिखाया है. यही कारण है कि इस मैच में वो बेहतरीन करने की क्षमता रखते हैं.

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

टेस्ट से खत्म हो टॉस- गंभीर

Posted by :- Ajit Tiwari

 

3:21 PM (3 वर्ष पहले)

मॉन्टी पनेसर बोले- अश्विन बन सकते हैं न्यूजीलैंड के लिए मुसीबत

Posted by :- Ajit Tiwari

मॉन्टी पनेसर ने कहा कि अश्विन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. उनकी गेंद को लेफ्ट हैंड के बल्लेबाजों के लिए खेलना बहुत मुश्किल होगा.

3:17 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का पेस अटैक खतरनाक- हरभजन

Posted by :- Ajit Tiwari

हरभजन सिंह ने कहा कि इस समय भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाज आने कम हो गए हैं. टीम को इस पर काम करने की जरूरत है. 

3:16 PM (3 वर्ष पहले)

सिराज को मिलना चाहिए मौका- हरभजन

Posted by :- Ajit Tiwari

हरभजन सिंह ने कहा कि स्पिनर का काफी बड़ा रोल होता है फिर चाहे मैच कहीं भी हो. उन्होंने कहा कि आपको बेस्ट 4 गेंदबाजों के साथ उतरना होगा जो आपको 20 विकेट लाकर दे सकें. हरभजन ने कहा कि सिराज को खिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शमी, जस्प्रीत और सिराज को मौका मिलना चाहिए.

Advertisement
3:07 PM (3 वर्ष पहले)

मैं नहीं चाहता कि मौसम जीत जाए- मॉन्टी पनेसर

Posted by :- Ajit Tiwari

'सलाम क्रिकेट' के 'स्पिन इज किंग' सेशन में हरभजन सिंह और मोंटी पनेसर शरीक हुए. हरभजन के कहा कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दांव पर है. न्यूजीलैंड दो मैचों से वहां खेल रही है लेकिन भारतीय टीम ने भी काफी बेहतरीन तैयारी की है. मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया बेहतर शुरुआत करेगी. अगर बल्लेबाजी अच्छी होती है तो हमारे गेंदबाज भी बेहतरीन कर सकते हैं. मॉन्टी पनेसर ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मौसम जीत जाए और खेल हार जाए. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बारिश की संभावना है. टीम इंडिया का टेस्ट में जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि क्रिकेट के फॉर्मेट में टेस्ट सबसे बेहतर माना जाता है. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के फेवर में बातचीत हो रही है.

2:27 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की कमियों पर बोले गौतम गंभीर

Posted by :- Ajit Tiwari

 

2:25 PM (3 वर्ष पहले)

दिल से लड़ें, जरूर जीत मिलेगी- गावस्कर

Posted by :- Ajit Tiwari

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को संदेश देते हुए सुनिल गावस्कर ने कहा, दिल से खेलें और जाकर लड़ें. अगर आप लड़ेंगे तो जीत हासिल कर सकते हैं.

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

विराट की अभी की टीम टेस्ट में ऑल टाइम फेवरेट- गावस्कर

Posted by :- Ajit Tiwari

सुनिल गावस्कर ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट टेस्ट टीम पर कहा कि इसका चुनाव करना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा कि विराट की ये टीम अभी तक के इतिहास की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम है. 

2:20 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के गेंदबाज खतरनाक- गावस्कर

Posted by :- Ajit Tiwari

सुनिल गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड का अभी का गेंदबाजी अटैक काफी खतरनाक है. ऐसे में टीम इंडिया को सावधानी से बल्लेबाजी करनी होगी. गावस्कर ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है क्योंकि वो दो टेस्ट खेलकर आ रहे हैं.

Advertisement
2:17 PM (3 वर्ष पहले)

गावस्कर की टीम में सिराज नहीं

Posted by :- Ajit Tiwari

सुनिल गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन

रोहित
गिल
पुजारा
विराट
रहाणे
पंत
अश्विन
जडेजा
बुमराह
ईशांत
मोहम्मद शमी

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

स्पिनर्स कर सकते हैं खेल- गावस्कर

Posted by :- Ajit Tiwari

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के पास वर्ल्ड क्रिकेट में धाक जमाने की काबिलियत है. विलियमसन बनाम विराट कोहली पर उन्होंने कहा, ये लड़ाई कप्तान नहीं बल्कि गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच होगी. कप्तान का प्रदर्शन बेहतर होगा तो वो बाकी चीजों में भी बेहतर होते जाते हैं. गेंदबाजी पर गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्पिन अच्छे से नहीं खेल पाते इसलिए 2 स्पिनर्स को खिलाना चाहिए. साथ ही दोनों स्पिनर्स अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वहीं, अगर तेज गेंदबाजों को मदद न मिले तो स्पिनर्स रन रोककर विकेट दिला सकते हैं.

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

पहली पारी में जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे- गावस्कर

Posted by :- Ajit Tiwari

सुनील गावस्कर ने कहा कि अश्विन और जडेजा 7वें और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करें तो टीम के लिए बेहतर होगा. बल्लेबाजों को पहले आधे घंटे थोड़ा लेट से खेलना होगा. थोड़ा धीरज दिखाना होगा, ताकी इस बात की जानकारी मिल सके कि हवा में गेंद किस प्रकार मुवमेंट कर रही है. फुटवर्क पर ध्यान देना होगा. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के साउथहैम्पटन मैदान में मैच जीतना है तो पहली पारी में 350 रन बनाने होंगे. 

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

गावस्कर ने कहा- भारत न्यूजीलैंड को मुंहतोड़ जवाब देगा

Posted by :- Ajit Tiwari

'सलाम क्रिकेट' के 'कैसे लिया था बड़ा सपना' सेशन में सुनील गावस्कर ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा, इंग्लैंड में वर्तमान कंडिशन में ओपनर के लिए चिंता की बात है क्योंकि यहां शुरू में थोड़ी गेंद हिलती है. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज दोनों तरफ से स्विंग कर सकते हैं. लेकिन भारत की बल्लेबाजी बेहतरीन है. अनुभव के साथ स्किल भारतीय खिलड़ियों को आगे रखेगी और बल्लेबाजी बेहतर होगी. साथ ही वो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. 

1:20 PM (3 वर्ष पहले)

बायो बबल्स में खेलना बेहद मुश्किल- युवराज

Posted by :- Ajit Tiwari

 

Advertisement
1:19 PM (3 वर्ष पहले)

युवराज बोले- इस वजह से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

Posted by :- Ajit Tiwari

 

1:18 PM (3 वर्ष पहले)

टीम कॉम्बिनेशन पर क्या बोले सचिन?

Posted by :- Ajit Tiwari

 

1:15 PM (3 वर्ष पहले)

टेस्ट मैच से खत्म हो टॉस- गंभीर

Posted by :- Ajit Tiwari

टेस्ट मैच से टॉस को खत्म करना होगा. इससे घरेलू टीम को एडवांटेज मिलता है. क्योंकि टीमें अपने देश में बेहतर करती हैं. टेस्ट में टॉस को खत्म कर देना चाहिए और सामने वाली टीम जिसके लिए घरेलू पिच नहीं है उसे पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुनने की आजादी दी जानी चाहिए.

1:15 PM (3 वर्ष पहले)

तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान पर बोले गंभीर

Posted by :- Ajit Tiwari

गौतम गंभीर ने कहा कि अगर एक ही कप्तान तीनों फॉर्मेट में बेहतर रिजल्ट दे रहा है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बेहतर कर पा रहे हैं तो इसे भी अपनाया जा रहा है. दुनिया की कई टीमें इस फॉर्मूले पर चल रही हैं. 

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के पास एडवांटेज- गंभीर

Posted by :- Ajit Tiwari

गौतम गंभीर ने कहा कि दोनों टीमों के लिए एडवांटेज है. दोनों टीमें जीत की कोशिश करेंगी. भारत की टीम बेहतरीन है. इंडिया ने आईपीएल के बाद कोई टेस्ट नहीं खेला है और न्यूजीलैंड ने हाल में दो टेस्ट खेला है ऐसे में न्यूजीलैंड के पास एडवांटेज है. हालांकि, टीम इंडिया के पास बेहतरीन बल्लेबाजी अटैक और गेंदबाज हैं.

Advertisement
1:04 PM (3 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप से WTC की तूलना गलत

Posted by :- Ajit Tiwari

'सलाम क्रिकेट' के 'लड़ना है तो जीतना है' सेशन में शरीक हुए गौतम गंभीर ने खुलकर बात की. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कहा, वर्ल्ड कप से इसे कंपेयर करना सही नहीं होगा. क्योंकि ये हर साल होने वाली है और वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार होता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जो भी अच्छा खेले वो जीते. 

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का रिजल्ट जरूर आएगा- लक्ष्मण

Posted by :- Ajit Tiwari

फेवरेट टीम पर बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि इस मैच में रिजल्ट जरूर निकलेगा. भारत प्रबल जीत का दावेदार है, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए एक ही चीज है जो उनके पक्ष में जाती है और वो ये कि उन्होंने हाल ही में दो टेस्ट मैच खेले हैं. इसके बावजूद क्वालिटी के तौर पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड से काफी आगे है.
 

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित और गिल के लिए लक्ष्मण ने दिया टिप्स

Posted by :- Ajit Tiwari

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि सचिन, गांगुली और द्रविड़ सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और इनका फुटवर्क बेहतर रहता था. टीम इंडिया के लिए भी यही संदेश है कि उनका फुटवर्क सही रखना होगा. रोहित और शुभमन को पता होना चाहिए कि आपका ऑफ स्टंप कहां पर है, क्योंकि इंग्लैंड में गेंद स्विंग होगी और एज लगने का चांस रहता है. ऐसे में ध्यान रखना होगा.

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

लक्ष्मण ने बताई टीम इंडिया की परेशानी

Posted by :- Ajit Tiwari

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी रही है कि टीम के गेंदबाज शुरुआती 5 से 6 विकेट जल्दी ले लेते हैं लेकिन बाद के बल्लेबाजों को आउट करने में काफी टाइम लगा देते हैं और मैच हमारे हाथ से निकल जाता है. इसलिए हमें दिमाग में इस बात को रखना होगा कि 5 या 6 विकेट नहीं बल्कि 10 विकेट लेना है. हालांकि इस समय टीम में 10वें विकेट तक प्लेयर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

ड्यूक गेंद से गेंदबाजों को मदद- लक्ष्मण

Posted by :- Ajit Tiwari

ड्यूक गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ड्यूक बॉल एक ऐसा टूल है जिसकी वजह से इंग्लैंड में तेज गेंदबाज के साथ साथ स्पिन गेंजबाजों को भी फायदा मिलता है. ये गेंद सख्त रहता है और वेदर से भी गेंद को सपोर्ट मिलेगा. यह गेंद सिर्फ 80 ओवर ही नहीं हमेशा सख्त रहता है.

Advertisement
12:12 PM (3 वर्ष पहले)

टीम के पास सिर्फ एक मौका- वीवीएस लक्ष्मण

Posted by :- Ajit Tiwari

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इस समय टीम के पास एक ही मैच है, कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में कोच रवि और कप्तान विराट की भूमिका बढ़ जाती है. दोनों को टीम के वातावरण को अनुकूल रखना होगा और पहले गेंद से ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करना होगा.

12:08 PM (3 वर्ष पहले)

विराट और विलियमसन में से कौन बेहतर?

Posted by :- Ajit Tiwari

वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड और भारत के कप्तानों पर कहा कि दोनों टीमों के कप्तान युवाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं. ये रोल मॉडल इसलिए हैं क्योंकि ये टेस्ट क्रिकेट को हमेशा महत्व दिया है. विराट एग्रेसिव हैं और विलियमसन शांत कंप्तान हैं. 

12:06 PM (3 वर्ष पहले)

जडेजा मैच विनर प्लेयर- वीवीएस लक्ष्मण

Posted by :- Ajit Tiwari

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि आर अश्विन और जडेजा छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जडेजा बल्ले के साथ भी मैच जिता सकते हैं. जडेजा ने जिस तरीके से अपनी गेंदबाजी में परिवर्तन किया है वो किसी भी पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं. अश्विन दुनिया के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. वो न्यूजीलैंड की टीम को परेशान कर सकते हैं.

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

'कैसे बदला इंडिया' सेशन में वीवीएस लक्ष्मण ने गेंदबाजी पर की बात

Posted by :- Ajit Tiwari

E-Salaam Cricket 2021 के 'कैसे बदला इंडिया' सेशन में वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल काफी अहम मुकाबला है. न्यूजीलैंड और भारत, दोनों बेहतरीन टीम है और दोनों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है. भारत की तेज गेंदबाजी पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारत काफी लकी है, कि उसके पास टैलेंटेड प्लेयर्स हैं. ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज दोनों ही बेहतरीन हैं, लेकिन इस मुकाबले में अनुभव के आधार पर ईशांत शर्मा के साथ जाउंगा. प्लेइंग 11 में जस्प्रीत, ईशांत और शमी होने चाहिए.

11:30 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के स्पिन अटैक पर सचिन ने कही बड़ी बात

Posted by :- Ajit Tiwari

 

Advertisement
11:22 AM (3 वर्ष पहले)

World Test Championship पर क्या बोले सचिन

Posted by :- Ajit Tiwari

 

11:21 AM (3 वर्ष पहले)

WTC final में जीत के लिए सच

Posted by :- Ajit Tiwari

WTC final जीतने के लिए क्या करे Team India? देखें Sachin Tendulkar ने क्या दिए टिप्स...

 

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना मरीजों के लिए युवराज का 1000 बेड कैंपेन

Posted by :- Ajit Tiwari

अपने मिशन 1000 बेड्स कैंपेन पर युवराज ने कहा कि बहुत से लोगों को जान गंवाते देखा और लगातार लोग मुझे फोन करते थे कि बेड दिलवा दीजिए. और भी कई दिक्कतें सामने आ रही थीं, इसलिए हमने 1000 बेड लगाने की पहल की. अभी तक 450 बेड की व्यवस्था कर चुके हैं. कोविड के बाद ये बेड केंसर मरीजों के लिए इस्तेमाल होंगे. देश में हर व्यक्ति को इलाज मिलना चाहिए. 

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना काल में क्रिकेट बहुत मुश्किल- युवराज

Posted by :- Ajit Tiwari

युवराज ने कहा कि टीम इंडिया का रास्ता भरोसा, प्रदर्शन और भूख तय करेगी. कोरोना काल में क्रिकेट पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल समय है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि वो इंग्लैंड में है और वहां पर चीजें खुल गई हैं. ये भी समझना होगा कि क्रिकेटर्स की लाइफ क्रिकेट के अलावा भी है और बायो बबल में खेलना काफी मुश्किल होता है. कोरोना की वजह से आईपीएल में भी खिलाड़ी वापस चले गए. मैं उम्मीद करता हूं कि चीजें जल्दी से जल्दी ठीक हों. 

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

ओपनिंग जोड़ी पर बोले युवराज

Posted by :- Ajit Tiwari

युवराज सिंह ने कहा कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी ज्यादा बेहतर है और न्यूजीलैंड के मुकाबले गेंदबाजी भी बेहतर है. उन्होंने कहा कि मैच प्रैक्टिस जैसी कोई प्रैक्टिस नहीं होती. रोहित शर्मा पर उन्होंने कहा कि रोहित काफी अनुभवी हो गए हैं. लेकिन रोहित और शुभमन के सामने इंग्लैंड में ओपन करने का चैलेंज होगा, क्योंकि दोनों में से किसी के पास ओपनिंग का अनुभव इंग्लैंड में नहीं है. हालांकि, शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतर खेल दिखाया है और जिसने ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन किया हो वो कहीं भी बेहतर खेल सकता है.

Advertisement
11:05 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहतर- युवराज

Posted by :- Ajit Tiwari

'सलाम क्रिकेट' के कार्यक्रम में युवराज सिंह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अच्छा आइडिया है क्रिकेट को दूसरे लेवल पर ले जाने के लिए. उन्होंने कहा कि भारत की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेहतर करेगी और जीत हासिल करेगी. न्यूजीलैंड की टीम के पास दो टेस्ट मैचों का माइलेज है.

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

अगला सेशन- 'कौन है टीम इंडिया का X फैक्टर'

Posted by :- Ajit Tiwari

'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2021 में अगले सेशन में युवराज सिंह शरीक होंगे. वो 'कौन है टीम इंडिया का X फैक्टर' के मुद्दे पर बात करेंगे.

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दोनों टीमें बराबर- सचिन

Posted by :- Ajit Tiwari

सचिन ने कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दोनों टीमें बराबर हैं, बैलेंस हैं. तापमान को देखें तो भारतीय न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से कंडीशन से फैमीलियर है. हालांकि, ये बात भी है कि न्यूजीलैंड को उस कंडिशन में ढ़लने में टाइम नहीं लगेगा. हमारे अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में किसी न किसी फॉर्मेट में खेल चुके हैं. जो अतीत में हुआ उसे भूल जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

सचिन ने की पंत की तारीफ

Posted by :- Ajit Tiwari

ऋषभ पंत की ब्लेलबाजी पर बात करते हुए सचिन ने कहा कि पंत एक घंटे में किसी भी टीम से बाजी छीन सकते हैं. कई लोग उनके शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाते हैं लेकिन आपने देखा होगा कि गिलक्रिस्ट भी ऐसे ही शानदार बल्लेबाज थे. पंत और पुजारा में काफी अंतर है, दोनों अलग-अलग तरह से आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. पंत हवा में शॉट लगाते आउट होते दिख सकते हैं तो पुजारा डिफेंड करते आउट हो सकते हैं. क्या फर्क पड़ता है कि कोई बल्लेबाज तेज रन बनाकर आउट होता है या कोई बल्लेबाज धीरे रन बनाकर आउट होता है, मुख्य बात बोर्ड पर रन का लगना होता है.

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

पुजारा कमाल के बल्लेबाज- सचिन

Posted by :- Ajit Tiwari

पुजारा पर सचिन ने बताया कि वो कमाल के बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने टेंपरामेंट को ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाया था. पूजारा के स्ट्राइक रेट पर बात नहीं करना चाहिए. आपको उसके 5 दिन के गेम को देखना चाहिए और उसके खेल का बाकी के खिलाड़ियों पर होने वाले असर को देखना चाहिए. साथ ही उन्हें तीन नंबर के बल्लेबाज के तौर पर ही देखना चाहिए. 

Advertisement
10:22 AM (3 वर्ष पहले)

ड्यूक्स की गेंद स्लो जाती है- सचिन

Posted by :- Ajit Tiwari

सचिन ने बताया कि ड्यूक्स की गेंदें स्लो जाती हैं लेकिन गेंद कुछ देर बाद स्विंग करती है. वो ज्यादा बाउंस भी होती है. अच्छी बात ये है कि हमारे गेंदबाज गेंद का सही इस्तेमाल करना जानते हैं.
 

10:18 AM (3 वर्ष पहले)

कोच की अहम भूमिका पर बोले सचिन

Posted by :- Ajit Tiwari

सचिन ने बताया कि कोच का ड्रेसिंग रूम में होना बहुत जरूरी है. क्योंकि उस समय दिमाग को सही दिशा देना और बेहतर वातावरण रखने में कोच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने गैरी कर्स्टन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि न्यूजिलैंड में न्यूजिलैंड ने 600 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था. इस स्थिति में कर्स्टन ने हमारे मनोबल को बढ़ाया और हम मैच को ड्रॉ कराने में सफल हुए थे. कठिन समय में अगर कोच शांत रहे तो टीम के लिए बेहतर होता है. साथ ही मुसीबत में कोच टीम को किस तरीके से चीजों को बताते हैं इसका भी काफी असर होता है.

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

'हमारे गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं'

Posted by :- Ajit Tiwari

युवा और अनुभवी गेंदबाजों के अपने फायदे हैं. दोनों टीमों में बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है. हमारे पास जिस तरीके के गेंदबाज हैं वो न्यूजीलैंड के लेफ्टहेंडर बल्लेबाजों को अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा, लेकिन जब मैच शुरू होगा तो दिख जाएगा कि कौन कितनी अच्छी गेंद पिच कर रहा है.

10:13 AM (3 वर्ष पहले)

टीम कॉम्बीनेशन पर क्या बोले सचिन?

Posted by :- Ajit Tiwari

सचिन ने कहा कि प्रेशर कितना लेना है और कितना नहीं लेना है ये आपके ऊपर है. ये ज्यादा अहम है कि दबाव किस दिशा में लेना है. वर्तमान टीम पर उन्होंने कहा कि मैं टीम कॉम्बीनेशन पर अपनी राय थोपना नहीं चाहता. अश्विन और जडेजा नीचे भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. लोग सिर्फ पिच की बात करते हैं कोई हवा पर बात नहीं करता. लेकिन इस बात पर ध्यान रखना होगा कि गेंद हवा में ज्यादा घूमती है. हालांकि, क्वालिटी स्पिनर किसी भी मैदान पर कमाल कर सकते हैं और अश्विन और जडेजा दोनों ही बेहतर तरीके से जानते हैं कि गेंद की किस तरफ की चमक का प्रयोग करना है.

10:09 AM (3 वर्ष पहले)

पूरी दुनिया की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

Posted by :- Ajit Tiwari

वर्तमान समय में अगर कोहली की जगह होते तो क्या करते? सवाल पर सचिन ने कहा कि जब खेल शुरू हो जाता है तो तनाव को दूर कर देना चाहिए और खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अपने प्लान के हिसाब से काम करना चाहिए. कई बार आपके प्लान काम नहीं करते तो आपको प्लान बी पर जाना चाहिए. पहल से तय प्लान पर चलने की जिद नहीं होनी चाहिए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी. 

Advertisement
10:05 AM (3 वर्ष पहले)

विराट और शुभमन के लिए सचिन ने दी सलाह

Posted by :- Ajit Tiwari

विराट कोहली और शुभमन गिल को आप क्या सलाह देना चाहेंगे इस सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, किसी भी बल्लेबाज को इंग्लैंड में फ्रंटफुट डिफेंस पर ध्यान देना होगा. क्योंकि इंग्लैंड में शुरुआत में गेंद रुक कर आती है. इसके बाद धीरे धीरे धूप आती है और खेल बदलना शुरू होता है. जब गेंद हरकत करती है तो बल्लेबाजों के लिए खेलने में परेशानी होती है. ऐसे में उन्हें ध्यान से खेलना होगा.

10:02 AM (3 वर्ष पहले)

सचिन बोले- इंग्लैंड में फ्रंटफुट डिफेंस की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari

'सलाम क्रिकेट' के मंच पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया को बहुत अच्छे से पता है कि टीम इंडिया को क्या करना है. इंग्लैंड में फ्रंटफुट डिफेंस की जरूरत होती है. खिलाड़ियों को बस अपने बेसिक पर ध्यान देना होगा.

9:54 AM (3 वर्ष पहले)

कब और कहां देखें E-Salaam Cricket 2021 Live

Posted by :- Ajit Tiwari

E-Salaam Cricket 2021 आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे शुरू होगा. www.aajtak.in, www.indiatoday.in के अलावा Sports Tak, AajTak और India Today के YouTube चैनल पर live streaming उपलब्ध होगी. E-Salaam Cricket 2021 का सीधा प्रसारण आज तक और इंडिया टुडे टीवी चैनल पर भी देखा जा सकता है. 
 

9:53 AM (3 वर्ष पहले)

कार्यक्रम की टाइमिंग

Posted by :- Ajit Tiwari

सलाम क्रिकेट 2021 कार्यक्रम (17 जून)... 

> 10:00 AM: सचिन तेंदुलकर - सबसे बड़ा खिलाड़ी

> 11:00 AM: युवराज सिंह - कौन है टीम इंडिया का X फैक्टर

> 12:00: वीवीएस लक्ष्मण- कैसे बदला इंडिया

> 1:00 PM: गौतम गंभीर- लड़ना है तो जीतना है

> 2:00 PM: सुनील गावस्कर- कैसे लिया था बड़ा सपना

> 3:00 PM: हरभजन सिंह /मोंटी पनेसर: स्पिन इज किंग

> 4:00 PM: सौरव गांगुली- द किंग मेकर

9:52 AM (3 वर्ष पहले)

कौन बनेगा टेस्ट की दुनिया का चैम्पियन?

Posted by :- Ajit Tiwari

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस महामुकाबले पर करोड़ों भारतीय फैन्स की नजरें टिकी हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीत कर क्या एक नया इतिहास रच पाएगी..? इस सवाल का जवाब देंगे आजतक के मंच पर क्रिकेट के धुरंधर. 

इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस खिताबी टक्कर से एक दिन पहले  E- Salaam Cricket 2021 में दिग्गज बताएंगे कौन बनेगा टेस्ट की दुनिया का चैम्पियन.
 

Advertisement
9:51 AM (3 वर्ष पहले)

E- Salaam Cricket 2021: जुटेंगे ये दिग्गज

Posted by :- Ajit Tiwari

17 जून यानी आज 'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2021 में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, हरभजन सिंह/ मोंटी पनेसर, गौतम गंभीर, ब्रेंडन मैक्कुलम, डेविड वॉर्नर और दिनेश कार्तिक अपनी राय रखेंगे.

Advertisement
Advertisement