गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड में प्रेशर तो हमेशा रहता है फिर चाहे आप पहले बल्लेबाजी करो या गेंदबाजी करो. बड़े मैचों में प्रेशर झेलकर ही जीत हासिल होती है. ओवरसीज कंडिशन में पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. भारत को इस पर ध्यान देना होगा, कड़े फैसले लेने होंगे. दोनों टीमें बेहद ताकतवर हैं.
गांगुली ने गेंदबाजी पर कहा कि टीम इंडिया के पास ऐसा गेंदबाजी अटैक है जो 20 विकेट ले सकता है. बुमराह, शमी, सिराज और ईशांत किसी भी टीम को मात दे सकते हैं. लेकिन इसके लिए टीम को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. 300 से 350 रन स्कोर करना होगा. स्विंग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.
टीम की बल्लेबाजी पर सौरव गांगुली ने कहा कि इंडिया के बाहर ओवरसीज कंडिशन में ओपनिंग बहुत बड़ा मुद्दा हो जाता है. इससे पहले हमारे पास सहवाग जैसे बल्लेबाज थे जो बाहर के पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते थे. रोहित और शुभमन अगर नए बॉल को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं तो बाकी के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसान हो जाएगी. पिछले 15-20 सालों में गेम बदल चुका है, तेजी से रन बनते हैं. लेकिन इसके बाद भी ओपनर को नए बॉल को पुराना करना होगा. हालांकि, इंग्लैंड में गेंद जल्दी पुरानी नहीं होती लेकिन फिर भी नए गेंद के मुकाबले पुराने गेंद से बल्लेबाजी करना आसान होगा.
सौरव गांगुली ने कहा कि 2015 और 2019 वर्ल्ड खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम काफी दमदार है. लेकिन मैं चाहता हूं कि भारत जीते. भारत इंग्लैंड में स्ट्रगल क्यों करता है. इस पर गांगुली ने कहा कि 2007 के बाद भारत का तीनों टूर पर खराब प्रदर्शन रहा है. लेकिन हर दिन एक नया दिन होता है और नया मैच होता है. भारत को पिछला भूल जाना चाहिए और बेहतर तरीके से आगे बढ़ना चाहिए. इंग्लैंड में अनुभवी खिलाड़ियों पर दारोमदार होगा, क्योंकि वहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता.
'सलाम क्रिकेट' के 'द किंग मेकर' सेशन में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप वर्ल्ड कप के बराबर है. यह फाइनल मैच बहुत बड़ा मौका है किसी भी खिलाड़ी के लिए. मुझे लगता है कि विराट कोहली बहुत ज्यादा खुश होंगे क्योंकि वो टीम इंडिया की कप्तानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कर रहे हैं. खेल में कोई भी जीत सकता है और न्यूजीलैंड वर्तमान में बेहतरीन फॉर्म में है. यह उनकी बेस्ट टीम है. साथ ही न्यूजीलैंड के पास दो टेस्ट खेलने का एडवांटेज भी है. दरअसल, इंग्लैंड में इंग्लैंड को हराना बड़ी बात है और न्यूजीलैंड ने यह कर दिखाया है. यही कारण है कि इस मैच में वो बेहतरीन करने की क्षमता रखते हैं.
मॉन्टी पनेसर ने कहा कि अश्विन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. उनकी गेंद को लेफ्ट हैंड के बल्लेबाजों के लिए खेलना बहुत मुश्किल होगा.
हरभजन सिंह ने कहा कि इस समय भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाज आने कम हो गए हैं. टीम को इस पर काम करने की जरूरत है.
हरभजन सिंह ने कहा कि स्पिनर का काफी बड़ा रोल होता है फिर चाहे मैच कहीं भी हो. उन्होंने कहा कि आपको बेस्ट 4 गेंदबाजों के साथ उतरना होगा जो आपको 20 विकेट लाकर दे सकें. हरभजन ने कहा कि सिराज को खिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शमी, जस्प्रीत और सिराज को मौका मिलना चाहिए.
'सलाम क्रिकेट' के 'स्पिन इज किंग' सेशन में हरभजन सिंह और मोंटी पनेसर शरीक हुए. हरभजन के कहा कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दांव पर है. न्यूजीलैंड दो मैचों से वहां खेल रही है लेकिन भारतीय टीम ने भी काफी बेहतरीन तैयारी की है. मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया बेहतर शुरुआत करेगी. अगर बल्लेबाजी अच्छी होती है तो हमारे गेंदबाज भी बेहतरीन कर सकते हैं. मॉन्टी पनेसर ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मौसम जीत जाए और खेल हार जाए. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बारिश की संभावना है. टीम इंडिया का टेस्ट में जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि क्रिकेट के फॉर्मेट में टेस्ट सबसे बेहतर माना जाता है. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के फेवर में बातचीत हो रही है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को संदेश देते हुए सुनिल गावस्कर ने कहा, दिल से खेलें और जाकर लड़ें. अगर आप लड़ेंगे तो जीत हासिल कर सकते हैं.
सुनिल गावस्कर ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट टेस्ट टीम पर कहा कि इसका चुनाव करना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा कि विराट की ये टीम अभी तक के इतिहास की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम है.
सुनिल गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड का अभी का गेंदबाजी अटैक काफी खतरनाक है. ऐसे में टीम इंडिया को सावधानी से बल्लेबाजी करनी होगी. गावस्कर ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है क्योंकि वो दो टेस्ट खेलकर आ रहे हैं.
सुनिल गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन
रोहित
गिल
पुजारा
विराट
रहाणे
पंत
अश्विन
जडेजा
बुमराह
ईशांत
मोहम्मद शमी
सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के पास वर्ल्ड क्रिकेट में धाक जमाने की काबिलियत है. विलियमसन बनाम विराट कोहली पर उन्होंने कहा, ये लड़ाई कप्तान नहीं बल्कि गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच होगी. कप्तान का प्रदर्शन बेहतर होगा तो वो बाकी चीजों में भी बेहतर होते जाते हैं. गेंदबाजी पर गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्पिन अच्छे से नहीं खेल पाते इसलिए 2 स्पिनर्स को खिलाना चाहिए. साथ ही दोनों स्पिनर्स अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वहीं, अगर तेज गेंदबाजों को मदद न मिले तो स्पिनर्स रन रोककर विकेट दिला सकते हैं.
सुनील गावस्कर ने कहा कि अश्विन और जडेजा 7वें और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करें तो टीम के लिए बेहतर होगा. बल्लेबाजों को पहले आधे घंटे थोड़ा लेट से खेलना होगा. थोड़ा धीरज दिखाना होगा, ताकी इस बात की जानकारी मिल सके कि हवा में गेंद किस प्रकार मुवमेंट कर रही है. फुटवर्क पर ध्यान देना होगा. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के साउथहैम्पटन मैदान में मैच जीतना है तो पहली पारी में 350 रन बनाने होंगे.
'सलाम क्रिकेट' के 'कैसे लिया था बड़ा सपना' सेशन में सुनील गावस्कर ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा, इंग्लैंड में वर्तमान कंडिशन में ओपनर के लिए चिंता की बात है क्योंकि यहां शुरू में थोड़ी गेंद हिलती है. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज दोनों तरफ से स्विंग कर सकते हैं. लेकिन भारत की बल्लेबाजी बेहतरीन है. अनुभव के साथ स्किल भारतीय खिलड़ियों को आगे रखेगी और बल्लेबाजी बेहतर होगी. साथ ही वो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
टेस्ट मैच से टॉस को खत्म करना होगा. इससे घरेलू टीम को एडवांटेज मिलता है. क्योंकि टीमें अपने देश में बेहतर करती हैं. टेस्ट में टॉस को खत्म कर देना चाहिए और सामने वाली टीम जिसके लिए घरेलू पिच नहीं है उसे पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुनने की आजादी दी जानी चाहिए.
गौतम गंभीर ने कहा कि अगर एक ही कप्तान तीनों फॉर्मेट में बेहतर रिजल्ट दे रहा है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बेहतर कर पा रहे हैं तो इसे भी अपनाया जा रहा है. दुनिया की कई टीमें इस फॉर्मूले पर चल रही हैं.
गौतम गंभीर ने कहा कि दोनों टीमों के लिए एडवांटेज है. दोनों टीमें जीत की कोशिश करेंगी. भारत की टीम बेहतरीन है. इंडिया ने आईपीएल के बाद कोई टेस्ट नहीं खेला है और न्यूजीलैंड ने हाल में दो टेस्ट खेला है ऐसे में न्यूजीलैंड के पास एडवांटेज है. हालांकि, टीम इंडिया के पास बेहतरीन बल्लेबाजी अटैक और गेंदबाज हैं.
'सलाम क्रिकेट' के 'लड़ना है तो जीतना है' सेशन में शरीक हुए गौतम गंभीर ने खुलकर बात की. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कहा, वर्ल्ड कप से इसे कंपेयर करना सही नहीं होगा. क्योंकि ये हर साल होने वाली है और वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार होता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जो भी अच्छा खेले वो जीते.
फेवरेट टीम पर बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि इस मैच में रिजल्ट जरूर निकलेगा. भारत प्रबल जीत का दावेदार है, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए एक ही चीज है जो उनके पक्ष में जाती है और वो ये कि उन्होंने हाल ही में दो टेस्ट मैच खेले हैं. इसके बावजूद क्वालिटी के तौर पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड से काफी आगे है.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि सचिन, गांगुली और द्रविड़ सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और इनका फुटवर्क बेहतर रहता था. टीम इंडिया के लिए भी यही संदेश है कि उनका फुटवर्क सही रखना होगा. रोहित और शुभमन को पता होना चाहिए कि आपका ऑफ स्टंप कहां पर है, क्योंकि इंग्लैंड में गेंद स्विंग होगी और एज लगने का चांस रहता है. ऐसे में ध्यान रखना होगा.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी रही है कि टीम के गेंदबाज शुरुआती 5 से 6 विकेट जल्दी ले लेते हैं लेकिन बाद के बल्लेबाजों को आउट करने में काफी टाइम लगा देते हैं और मैच हमारे हाथ से निकल जाता है. इसलिए हमें दिमाग में इस बात को रखना होगा कि 5 या 6 विकेट नहीं बल्कि 10 विकेट लेना है. हालांकि इस समय टीम में 10वें विकेट तक प्लेयर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
ड्यूक गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ड्यूक बॉल एक ऐसा टूल है जिसकी वजह से इंग्लैंड में तेज गेंदबाज के साथ साथ स्पिन गेंजबाजों को भी फायदा मिलता है. ये गेंद सख्त रहता है और वेदर से भी गेंद को सपोर्ट मिलेगा. यह गेंद सिर्फ 80 ओवर ही नहीं हमेशा सख्त रहता है.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इस समय टीम के पास एक ही मैच है, कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में कोच रवि और कप्तान विराट की भूमिका बढ़ जाती है. दोनों को टीम के वातावरण को अनुकूल रखना होगा और पहले गेंद से ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करना होगा.
वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड और भारत के कप्तानों पर कहा कि दोनों टीमों के कप्तान युवाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं. ये रोल मॉडल इसलिए हैं क्योंकि ये टेस्ट क्रिकेट को हमेशा महत्व दिया है. विराट एग्रेसिव हैं और विलियमसन शांत कंप्तान हैं.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि आर अश्विन और जडेजा छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जडेजा बल्ले के साथ भी मैच जिता सकते हैं. जडेजा ने जिस तरीके से अपनी गेंदबाजी में परिवर्तन किया है वो किसी भी पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं. अश्विन दुनिया के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. वो न्यूजीलैंड की टीम को परेशान कर सकते हैं.
E-Salaam Cricket 2021 के 'कैसे बदला इंडिया' सेशन में वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल काफी अहम मुकाबला है. न्यूजीलैंड और भारत, दोनों बेहतरीन टीम है और दोनों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है. भारत की तेज गेंदबाजी पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारत काफी लकी है, कि उसके पास टैलेंटेड प्लेयर्स हैं. ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज दोनों ही बेहतरीन हैं, लेकिन इस मुकाबले में अनुभव के आधार पर ईशांत शर्मा के साथ जाउंगा. प्लेइंग 11 में जस्प्रीत, ईशांत और शमी होने चाहिए.
WTC final जीतने के लिए क्या करे Team India? देखें Sachin Tendulkar ने क्या दिए टिप्स...
अपने मिशन 1000 बेड्स कैंपेन पर युवराज ने कहा कि बहुत से लोगों को जान गंवाते देखा और लगातार लोग मुझे फोन करते थे कि बेड दिलवा दीजिए. और भी कई दिक्कतें सामने आ रही थीं, इसलिए हमने 1000 बेड लगाने की पहल की. अभी तक 450 बेड की व्यवस्था कर चुके हैं. कोविड के बाद ये बेड केंसर मरीजों के लिए इस्तेमाल होंगे. देश में हर व्यक्ति को इलाज मिलना चाहिए.
युवराज ने कहा कि टीम इंडिया का रास्ता भरोसा, प्रदर्शन और भूख तय करेगी. कोरोना काल में क्रिकेट पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल समय है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि वो इंग्लैंड में है और वहां पर चीजें खुल गई हैं. ये भी समझना होगा कि क्रिकेटर्स की लाइफ क्रिकेट के अलावा भी है और बायो बबल में खेलना काफी मुश्किल होता है. कोरोना की वजह से आईपीएल में भी खिलाड़ी वापस चले गए. मैं उम्मीद करता हूं कि चीजें जल्दी से जल्दी ठीक हों.
युवराज सिंह ने कहा कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी ज्यादा बेहतर है और न्यूजीलैंड के मुकाबले गेंदबाजी भी बेहतर है. उन्होंने कहा कि मैच प्रैक्टिस जैसी कोई प्रैक्टिस नहीं होती. रोहित शर्मा पर उन्होंने कहा कि रोहित काफी अनुभवी हो गए हैं. लेकिन रोहित और शुभमन के सामने इंग्लैंड में ओपन करने का चैलेंज होगा, क्योंकि दोनों में से किसी के पास ओपनिंग का अनुभव इंग्लैंड में नहीं है. हालांकि, शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतर खेल दिखाया है और जिसने ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन किया हो वो कहीं भी बेहतर खेल सकता है.
'सलाम क्रिकेट' के कार्यक्रम में युवराज सिंह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अच्छा आइडिया है क्रिकेट को दूसरे लेवल पर ले जाने के लिए. उन्होंने कहा कि भारत की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेहतर करेगी और जीत हासिल करेगी. न्यूजीलैंड की टीम के पास दो टेस्ट मैचों का माइलेज है.
'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2021 में अगले सेशन में युवराज सिंह शरीक होंगे. वो 'कौन है टीम इंडिया का X फैक्टर' के मुद्दे पर बात करेंगे.
सचिन ने कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दोनों टीमें बराबर हैं, बैलेंस हैं. तापमान को देखें तो भारतीय न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से कंडीशन से फैमीलियर है. हालांकि, ये बात भी है कि न्यूजीलैंड को उस कंडिशन में ढ़लने में टाइम नहीं लगेगा. हमारे अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में किसी न किसी फॉर्मेट में खेल चुके हैं. जो अतीत में हुआ उसे भूल जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.
ऋषभ पंत की ब्लेलबाजी पर बात करते हुए सचिन ने कहा कि पंत एक घंटे में किसी भी टीम से बाजी छीन सकते हैं. कई लोग उनके शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाते हैं लेकिन आपने देखा होगा कि गिलक्रिस्ट भी ऐसे ही शानदार बल्लेबाज थे. पंत और पुजारा में काफी अंतर है, दोनों अलग-अलग तरह से आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. पंत हवा में शॉट लगाते आउट होते दिख सकते हैं तो पुजारा डिफेंड करते आउट हो सकते हैं. क्या फर्क पड़ता है कि कोई बल्लेबाज तेज रन बनाकर आउट होता है या कोई बल्लेबाज धीरे रन बनाकर आउट होता है, मुख्य बात बोर्ड पर रन का लगना होता है.
पुजारा पर सचिन ने बताया कि वो कमाल के बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने टेंपरामेंट को ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाया था. पूजारा के स्ट्राइक रेट पर बात नहीं करना चाहिए. आपको उसके 5 दिन के गेम को देखना चाहिए और उसके खेल का बाकी के खिलाड़ियों पर होने वाले असर को देखना चाहिए. साथ ही उन्हें तीन नंबर के बल्लेबाज के तौर पर ही देखना चाहिए.
सचिन ने बताया कि ड्यूक्स की गेंदें स्लो जाती हैं लेकिन गेंद कुछ देर बाद स्विंग करती है. वो ज्यादा बाउंस भी होती है. अच्छी बात ये है कि हमारे गेंदबाज गेंद का सही इस्तेमाल करना जानते हैं.
सचिन ने बताया कि कोच का ड्रेसिंग रूम में होना बहुत जरूरी है. क्योंकि उस समय दिमाग को सही दिशा देना और बेहतर वातावरण रखने में कोच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने गैरी कर्स्टन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि न्यूजिलैंड में न्यूजिलैंड ने 600 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था. इस स्थिति में कर्स्टन ने हमारे मनोबल को बढ़ाया और हम मैच को ड्रॉ कराने में सफल हुए थे. कठिन समय में अगर कोच शांत रहे तो टीम के लिए बेहतर होता है. साथ ही मुसीबत में कोच टीम को किस तरीके से चीजों को बताते हैं इसका भी काफी असर होता है.
युवा और अनुभवी गेंदबाजों के अपने फायदे हैं. दोनों टीमों में बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है. हमारे पास जिस तरीके के गेंदबाज हैं वो न्यूजीलैंड के लेफ्टहेंडर बल्लेबाजों को अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा, लेकिन जब मैच शुरू होगा तो दिख जाएगा कि कौन कितनी अच्छी गेंद पिच कर रहा है.
सचिन ने कहा कि प्रेशर कितना लेना है और कितना नहीं लेना है ये आपके ऊपर है. ये ज्यादा अहम है कि दबाव किस दिशा में लेना है. वर्तमान टीम पर उन्होंने कहा कि मैं टीम कॉम्बीनेशन पर अपनी राय थोपना नहीं चाहता. अश्विन और जडेजा नीचे भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. लोग सिर्फ पिच की बात करते हैं कोई हवा पर बात नहीं करता. लेकिन इस बात पर ध्यान रखना होगा कि गेंद हवा में ज्यादा घूमती है. हालांकि, क्वालिटी स्पिनर किसी भी मैदान पर कमाल कर सकते हैं और अश्विन और जडेजा दोनों ही बेहतर तरीके से जानते हैं कि गेंद की किस तरफ की चमक का प्रयोग करना है.
वर्तमान समय में अगर कोहली की जगह होते तो क्या करते? सवाल पर सचिन ने कहा कि जब खेल शुरू हो जाता है तो तनाव को दूर कर देना चाहिए और खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अपने प्लान के हिसाब से काम करना चाहिए. कई बार आपके प्लान काम नहीं करते तो आपको प्लान बी पर जाना चाहिए. पहल से तय प्लान पर चलने की जिद नहीं होनी चाहिए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी.
विराट कोहली और शुभमन गिल को आप क्या सलाह देना चाहेंगे इस सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, किसी भी बल्लेबाज को इंग्लैंड में फ्रंटफुट डिफेंस पर ध्यान देना होगा. क्योंकि इंग्लैंड में शुरुआत में गेंद रुक कर आती है. इसके बाद धीरे धीरे धूप आती है और खेल बदलना शुरू होता है. जब गेंद हरकत करती है तो बल्लेबाजों के लिए खेलने में परेशानी होती है. ऐसे में उन्हें ध्यान से खेलना होगा.
'सलाम क्रिकेट' के मंच पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया को बहुत अच्छे से पता है कि टीम इंडिया को क्या करना है. इंग्लैंड में फ्रंटफुट डिफेंस की जरूरत होती है. खिलाड़ियों को बस अपने बेसिक पर ध्यान देना होगा.
E-Salaam Cricket 2021 आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे शुरू होगा. www.aajtak.in, www.indiatoday.in के अलावा Sports Tak, AajTak और India Today के YouTube चैनल पर live streaming उपलब्ध होगी. E-Salaam Cricket 2021 का सीधा प्रसारण आज तक और इंडिया टुडे टीवी चैनल पर भी देखा जा सकता है.
सलाम क्रिकेट 2021 कार्यक्रम (17 जून)...
> 10:00 AM: सचिन तेंदुलकर - सबसे बड़ा खिलाड़ी
> 11:00 AM: युवराज सिंह - कौन है टीम इंडिया का X फैक्टर
> 12:00: वीवीएस लक्ष्मण- कैसे बदला इंडिया
> 1:00 PM: गौतम गंभीर- लड़ना है तो जीतना है
> 2:00 PM: सुनील गावस्कर- कैसे लिया था बड़ा सपना
> 3:00 PM: हरभजन सिंह /मोंटी पनेसर: स्पिन इज किंग
> 4:00 PM: सौरव गांगुली- द किंग मेकर
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस महामुकाबले पर करोड़ों भारतीय फैन्स की नजरें टिकी हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीत कर क्या एक नया इतिहास रच पाएगी..? इस सवाल का जवाब देंगे आजतक के मंच पर क्रिकेट के धुरंधर.
इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस खिताबी टक्कर से एक दिन पहले E- Salaam Cricket 2021 में दिग्गज बताएंगे कौन बनेगा टेस्ट की दुनिया का चैम्पियन.
17 जून यानी आज 'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2021 में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, हरभजन सिंह/ मोंटी पनेसर, गौतम गंभीर, ब्रेंडन मैक्कुलम, डेविड वॉर्नर और दिनेश कार्तिक अपनी राय रखेंगे.